बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव ने फिल्म ‘विवाह’ में अपने जबरदस्त एक्टिंग से लाखों दिलों के में जगह बना ली थी। इस फिल्म में उन्होंने पूनम का किरदार निभाया था। जिसे उनके फैन्स द्वारा खूब पसंद किया गया था। वहीं अमृता राव ने हमेशा ही पति आरजे अनमोल के साथ अपने रिश्ते को प्राइवेट ही रखा है। उन्हें अपनी निजी जिंदगी में बारे में बात करना पसंद नहीं हैं। वो अपनी से लेकर बच्चे के स्वागत करने तक, वो लाइमलाइट से दूर ही रही हैं।

अब ये कपल ‘कपल ऑफ़ थिंग्स’ सीरीज के जरिए अपने रिश्ते और उसके अब तक के सफर के बारे में फैन्स को बता रहा है। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो दोनों कैसे मिले और कैसे वो एक-दूसरे से प्यार करने लगे। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनके रिश्ते में क्या प्रॉब्लम्स आईं? इस सीरीज के हालिया एपिसोड में अनमोल के कॉलेज के दोस्त अतुल उनके साथ मौजूद थे और उन्होंने उस समय को याद किया, जब अनमोल ने उन्हें अमृता और उनके रिश्ते के बारे में बताया था।

अनमोल के दोस्त अतुल ने कहा कि ‘मुझे उस वक्त जलन हो रही थी कि तुझे इतना अच्छा पार्टनर कैसे मिल गया। वो भी ये मालूम होने के बाद भी कि तू दुनिया का नंबर एक कमीना आदमी है, गंदा है, नीच है’। उन्होंने आगे कहा ‘सबसे अच्छा मुझे क्या लगा पता है कि तेरा अफेयर कैटरीना कैफ के साथ नहीं हुआ। नहीं तो हमारी दोस्ती टूट जाती’।

वहीं इसी एपिसोड के दौरान अमृता और अनमोल ने बताया कि किस कैसे तरह उन्होंने अपने इस रिश्ते को सबसे छुपा रखा था। उन्होंने ये भी बताया कि दोनों ने करीब सात सालों तक उनके रिश्ते को छुपाकर रखा था। साथ ही दोनों मीडिया और लाइमलाइट से दूर एक सीक्रेट वेकेशन के लिए दिल्ली भी गए थे।

हाल ही में ‘ई-टाइम्स’ को इंटरव्यू देते हुए अमृता राव बताया था कि किस तरह पति आरजे अनमोल ने उन्हें खुद का एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित किया था। अभिनेत्री ने कहा था ‘अनमोल और मैं अच्छे दोस्त तो बन गए थे, लेकिन जब उन्होंने मुझे प्रपोज किया था। उस समय में सिर्फ उन्हें अपना दोस्त ही मानती थी। जिसके बाद उन्होंने मुझसे तब तक अलग रहने का फैसला किया था कि, जब तक वो सिर्फ एक दोस्त नहीं बन जाते। फिर उनकी याद में मैंने डायरी लिखना शुरू किया। तब मैंने महसूस किया कि कैसे मैं उनकी कंपनी में शांत रहना और सकारात्मक स्वभाव से बेहतर अमृता बन गई’।

बता दें, अमृता राव और अनमोल ने 15 मई 2016 को अचानक शादी की घोषणा करदी थी। अनमोल ने एक छोटे से नॉट के साथ शादी के बारे में बताया था। उन्होंने लिखा था ‘इंटरव्यू जो 7 साल पहले शुरू हुआ था, जारी है। केवल 2 दिन मजबूत होने के लिए जस्ट मैरिड अमृता राव। आपकी शुभकामनाओं की आवश्यकता है’।