पूरे उत्तर भारत में भोजपुरी गानों की जबरदस्त लोकप्रियता है। कुछ भोजपुरी स्टार भी पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय हैं। उनके गाने रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगते हैं। ऐसे ही एक भोजपुरी स्टार है रितेश पांडे। रितेश पांडे का नया गाना ‘पंडिजी के पहिले’ रिलीज हो गया है। इस गाने में रितेश पांडे के साथ अंजना सिंह भी नजर आई हैं।

रितेश पांडे और अंजना के इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 12 दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को‌ यूट्यूब पर अबतक 27 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने में अंजना सिंह जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं। यह गाना ‘रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड’ नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इस गाने को रितेश पांडे और शिल्पी राज ने गाया है जबकि इसे लिखा विशाल भारती और मुन्ना मोहित ने है। 3 मिनट 50 सेकेंड का यह गाना दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। गाने को यूट्यूब पर जबरदस्त शेयरिंग और लाइक्स भी मिल रहे हैं। इस गाने के शब्द हैं ‘पंडित जी के पहले झूठियाईले’। यह गाना यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है।

‘जादो टोला’ भी मचा रहा है जबरदस्त धमाल : रितेश पांडे और अंजना सिंह का 2 हफ्ते पहले रिलीज हुआ गाना ‘जादो टोला’ भी जबरदस्त धमाल मचा रहा है। ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह गाना अब तक 5.4 मिलियन बार देखा जा चुका है। इस गाने में रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने अपनी आवाज दी थी।

लाल साड़ी भी हुआ था जबरदस्त हिट: दो हफ्ते पहले आया रितेश पांडे का गाना ‘लाल साड़ी भी जबरदस्त हिट हुआ था। इस गाने को यूट्यूब पर 2.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह गाना ‘ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी’ पर रिलीज हुआ है। इस गाने में रितेश पांडे के साथ नेहा ओझा अभिनय करती हुई नजर आई हैं। इस गाने को लिखा राहुल रंजन ने है।

‘पियवा से पहिले’ गाने से रितेश पांडे को मिली थी असली पहचान: रितेश पांडे को असली पहचान तीन साल पहले आए गाने ‘पियवा से पहिले’ से मिली थी। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 219 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। रितेश पांडे का कुछ महीने पहले आया गाना ‘काशी हिले पटना हिले’ भी जबरदस्त हिट साबित हुआ था।