जैसे-जैसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही हर पार्टी और उसके प्रत्याशी चुनाव प्रचार में तेजी से जुट गए हैं। कई ऐसे बॉलीवुड कलाकार हैं, जिनके परिवार के लोग भी इस चुनावी मैदान में उतरे हैं। रितेश देशमुख के छोटे भाई और कांग्रेस नेता धीरज देशमुख भी महाराष्ट्र के लातूर से चुनाव लड़ रहे हैं और रितेश उनके लिए प्रचार करने लातूर पहुंचे। जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
बता दें कि रितेश देशमुख एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे हैं। रितेश के भाई धीरज के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने रमेश कराड को लातूर से मैदान में उतारा है। अपने भाई के लिए वोट की अपील करते हुए रितेश ने काफी कुछ ऐसा कहा, जिसे लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। रितेश ने कहा, “जो लोग दावा करते हैं कि उनका धर्म खतरे में है, यह उनकी पार्टी है जो खतरे में है, और वे अपनी पार्टी और खुद को बचाने के लिए अपने धर्म से प्रार्थना कर रहे हैं। उन्हें बताएं कि हम अपने धर्म का ख्याल रखेंगे, आप पहले विकास के बारे में बात करें।”
रितेश ने आगे कहा, “भगवान कृष्ण ने कहा है कि कर्म ही धर्म है, जो इंसान ईमानदारी से काम कर रहा है वहीं धर्म कर रहा है और जो लोग काम नहीं करते उन्हें धर्म की जरूरत होती है।” भाजपा पर निशाना साधते हुए रितेश ने कहा, “देश के शिक्षित यूथ के पास नौकरियां नहीं हैं और उन्हें नौकरियां देना सरकार की जिम्मेदारी है। हां, किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य नहीं मिल रहा है।”
य
य
मतदाताओं को संबोधित करते हुए देशमुख ने ये बताया कि 2019 के विधानसभा चुनावों में धीरज ने 1.21 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी और वोट की अपील की। रितेश देशमुख ने महाराष्ट्र की पहचान की रक्षा करते हुए प्रत्येक नागरिक की गरिमा और अधिकारों की रक्षा करने की आवश्यकता पर बल देते हुए युवाओं से अपने वोट के महत्व को पहचानने को भी कहा।
रितेश देशमुख की बात को तमाम लोगों ने पसंद किया है, वहीं तमाम लोग हैं जो उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। रितेश को लोग कह रहे हैं कि ये रंगमंच नहीं है। लोगों को उनका यूं मोदी सरकार पर निशाना साधना पसंद नहीं आ रहा है।