बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) अपने काम के साथ ही शांत और खुशमिजाज स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। मौजूदा समय में अभिनेता अपनी आगामी मराठी फिल्म ‘वेड’ तो लेकर चर्चा में हैं। स फिल्म में वह निर्देशन के साथ-साथ एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं, जिसमें उनके साथ वाइफ जेनेलिया डिसूजा स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रही हैं।

रितेश अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच अभिनेता का बॉलीवुड (Bollywood) की चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ एक वीडियो वायर हो रहा है। जिसमें सारा अपने नॉक नॉक जोक्स सेशन करती दिख रही है। वीडियो में सारा अली खान ‘वेड'(Ved) एक्टर रितेश से भिड़ती नजर आ रही हैं। जिसके बाद रितेश सारा को पागल कहते नजर आ रहे हैं।

क्या है सारा और रितेश का वीडियो

दरअसल रितेश देशमुख ने अपने टॉक शो ‘केस तो बनता है’ के सेट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रितेश सारा से मराठी में कहते हैं कि ‘हाय सारा। माला सांगा तुम्हारा कुठली गोष्ठीचा ‘वेड’आहे यानी कृपया सारा मुझे बताएं कि आप किसके बारे में पागल हैं?’ इसका जवाब देते हुए सारा कहती हैं कि ‘नॉक नॉक’ आगे रितेश जवाब देते हैं, ‘कौन है?’ सारा मजाकिया अंदाज में कहती हैं,’अग्रवाल।’

सारा अली खान पर भड़के रितेश

वीडियो में आगे देखा जाता है कि रितेश सारा से पूछते हैं कि ‘कौन अग्रवाल?’इस पर एक्ट्रेस जवाब देती हैं कि अगर-वाल नहीं होती तो घर गिर जाता। इसके बाद सारा अपने जोक पर जोर से हंसने लगती हैं। जिस पर रितेश मराठी में कहते हैं।’ का वेदिस आहे तू! यानी क्या आप पागल हैं?’ सारा जवाब देते हुए कहती हैं, ‘आप वेड यानी आप पागल हैं’ रितेश गुस्से में जाते हुए कहते हैं, ‘तू वेडी’ और वीडियो से चले जाते हैं।

सारा अली खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बता दें, बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों रितेश देशमुख और जेनेलिया की फिल्म वेड को काफी तारीफें मिल रही है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही मेट्रो… इन दिनों में नजर आएंगी। इस फिल्म में सारा अली खान के अलावा आदित्य रॉय कपूर के अलावा अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।