बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर अकसर चर्चा में रहते हैं। फैमिली फंक्शन से लेकर दूसरे कार्यक्रमों में भी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर साथ नजर आते हैं। वहीं नीतू कपूर और ऋषि कपूर भी आलिया भट्ट को काफी पसंद करते थे। लेकिन आलिया भट्ट से इतर ऋषि कपूर ने रणबीर कपूर को बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर से शादी करने की सलाह दी थी। वह डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर के बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी हैं।

ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो भी साझा की थी, जिसमें रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी एक साथ किसी फंक्शन में बैठे नजर आ रहे थे। इस फोटो को साझा करते हुए ऋषि कपूर ने दोनों से शादी को लेकर भी सवाल किया था।

ऋषि कपूर ने अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर की फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “बेस्ट फ्रेंड्स! कैसा रहे कि आप दोनों अभी शादी कर लो? वाकई में बहुत अच्छा वक्त है ये।” बता दें कि रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी ने फिल्म ‘वेकअप सिड’ में साथ काम किया था। फिल्म के बाद से ही दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई।

इससे इतर ऋषि कपूर ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में यह कहा था कि रणबीर कपूर जिससे चाहे उससे शादी कर सकते हैं, उन्हें बेटे की पसंद से कोई परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही एक्टर ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि वह मरने से पहले अपने पोते-पोतियों के साथ वक्त बिताना चाहते हैं।

ऋषि कपूर ने इंटरव्यू में बेटे रणबीर और अपनी इच्छा को लेकर कहा, “यह सही वक्त है कि रणबीर शादी कर ले। मैं 27 वर्ष की उम्र में ही शादी करके सेटल हो गया था और रणबीर की उम्र 35 वर्ष है। ऐसे में उसे अपनी शादी के बारे में सोचना चाहिए। वह जिससे भी चाहे उससे शादी कर सकता है, हमें कोई ऐतराज नहीं होगा।”

ऋषि कपूर ने इस बारे में आगे कहा, “मैं मरने से पहले अपने पोते-पोतियों के साथ थोड़ा वक्त बिताना चाहता हूं।” इसके अलावा ऋषि कपूर ने आलिया और रणबीर के रिश्ते पर भी रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा, “जो है वो है, सबको पता है। मुझे इसपर और कुछ कहने की कोई आवश्यकता नहीं है।”