बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर एक बेहतरीन एक्टर हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को लेकर चर्चा में हैं। रणबीर कपूर खानदार के बेटे हैं, जो कई पीढ़ियों से कला के क्षेत्र में नाम कमा रहा है। रणबीर राज कपूर के पोते और ऋषि कपूर के बेटे हैं। एक्टिंग का हुनर उनमें कूट-कूटकर भरा है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्होंने अपने पिता ऋषि कपूर से एक्टिंग टिप्स मांगे थे। जिससे उनके पिता दंग रह गए थे।
इस बात का खुलासा दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ‘आप की अदालत’ में किया था। उन्होंने उस वक्त को याद किया था जब रणबीर को गाने में लिप सिंक में दिक्कत हो रही थी। ऋषि ने कहा था,”उस दिन रणबीर ने मुझे कॉल किया था। बस तभी उसने फोन कर मुझसे स्क्रीन पर गाने की टिप्स मांगी थी। मैंने उसे कहा था तुम राज कपूर के पोते हो, ऋषि कपूर के बेटे हो और मुझसे ये पूछ रहे हो? उसने मुझे कहा कि उसे नहीं पता ये कैसे करना है?”
तब ऋषि कपूर ने रणबीर को बताया था कि कैसे वह जोर से गाएं जो ओरिजिनल लगे। “मैंने उसे कहा कि तुम इतनी जोर से गाओ कि तुम्हारे को-स्टार को लगे कि तुम पूरी तरह से धुन से बाहर हो।”
ऋषि ने कहा कि उनके साथ ऐसा अक्सर होता था जब उनके को-स्टार्स जब गाने फिल्माते थे तो उन्हें गाना बंद करने के लिए कहते थे। “सेट पर आप जो गा रहे हैं उसे दर्शक सुनने नहीं जा रहे हैं। वे जानते हैं कि किशोर कुमार और मोहम्मद रफी गा रहे हैं, लेकिन ऐसा लगना चाहिए कि अभिनेता गा रहा है।”
आपको बता दें कि ऋषि कपूर ने 1970 के दशक के दौरान एक के बाद एक हिट फिल्में दी और वह बेस्ट एक्टर्स में से एक बन गए। इसके बाद साल 2020 में उनकी मृत्यु हो गई। लंबे समय तक कैंसर से लड़ने के बाद उनका निधन हो गया था।