Rishi Kapoor Death: इरफान खान (Irrfan khan) के ठीक एक दिन बाद बॉलीवुड ने अपने एक और सितारे ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को खो दिया है। ऋषि कपूर के निधन की खबर से माहौल गमगीन है और पूरा बॉलीवुड सकते में है। मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद ऋषि को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्क़त हो रही थी। बॉलीवुड में इस वक्त शोक की लहर छा गई है लोग ऋषि कपूर से जुड़े अनसुने किस्से शेयर कर रहे हैं। ऐसे में ऋषि कपूर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है जिसे सुनकर इस गम के माहौल में भी आपके चेहरे पर हंसी आ जाएगी।
एक इंटव्यू के दौरान ऋषि कपूर ने विदेश के दौरान अपने साथ हुआ एक किस्सा शेयर करते हुए बताया, ‘इलाज के दौरान जब मैं अमेरिका में था और एक होटल में खाने के लिए गया तो गलतफहमी का शिकार हो गया था। दरअसल उस होटल में ज्यादातर लोग बांग्लादेशी थे और वो सब मुझे पहचानते थे। जब उन लोगों ने मुझको देखा तो भीड़ जमा करके मेरे साथ बातचीत करने लगे।’
ऋषि कपूर ने बताया, ‘इतने सारे वेटर लोगों को मेरे पास देखकर वहां लोगों को लगा शायद मैं भी इस होटल में एक्स वेटर हूं तभी मुझे देखकर वेटरों की इतनी भीड़ जमा है। जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैं काफी हंसा। लोग मुझे विदेश में भी काफी प्यार करते थे जिसके चलते कोई भी टैक्सी वाला मुझसे पैसे नही लेता था बस मेरे साथ एक फोटो क्लिक करता था और चला जाता था।’
बता दें कि ऋषि कपूर पिछले साल अमेरिका से भारत कैंसर का इलाज करा कर लौटे थे। अमेरिका में एक साल तक उनका ट्रीटमेंट चलता रहा। ऋषि कपूर को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, उन्हें बुखार भी था औऱ छाती में इंफेक्शन भी था। ऋषि कपूर को दो स्पेशल डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया था। इससे पहले भी उनकी तबीयत खराब हुई थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल लेकर गए थे। लेकिन उस वक्त उन्हें ज्यादा देर तक अस्पताल में नहीं रखा गया और वो कुछ ही देर में घर लौट आए थे।
