हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर ने फिल्म कपूर एंड सन्स में काम किया था। इस फिल्म के दौरान उनकी फिल्म डायरेक्टर से जरा भी नहीं पटती थी। हर दिन दोनों की लड़ाइयां होती थीं। इस बारे में ऋषि कपूर ने खुद बताया था कि सेट पर एक दिन ऐसा नहीं रहा होगा जब उन दोनों ने फाइटिंग नहीं की होगी। इसके पीछे का कारण था कि दोनों के बीच सीन्स को लेकर मतभेद। इस वजह से वह दोनों अकसर टकराते थे। इस बीच ऐसा भी हुआ जब दो बार ऋषि कपूर को ये फिल्म छोड़ने को कहा गया!
साल 2016 में ऋषि कपूर ने डीएनए को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने बताया था कि- शकुन बत्रा के साथ फिल्म कपूर एंड संस में मैंने कभी भी फन काम नहीं किया। देखो मैंने 30-32 दिन ही फिल्म के लिए दिए होंगे। ऐसा कोई दिन नहीं गया होगा जब हमारी लड़ाई न हुई हो सेट पर। वह लड़ाई क्रिएटिव लड़ाई नहीं होती थी। वह तो कुछ और ही होता था। हमारी लड़ाई की वजह थी कि मुझे उनका काम करने का तरीका पसंद नहीं आता था, जो कि मेरे रोल के लिए था।
शकुन मेरे हर एक शॉट को कवर करना चाहता था, अलग अलग एंगल्स के साथ। लेकिन मैं बिना मैथड के एक्टिंग करता हूं। मैं स्पॉन्टेनियस एक्टर हूं। मैं हर बार एक जैसा एक्सप्रेशन नहीं देता हूं। मैं हर एक्टिंग स्कूल की रिस्पेक्ट करता हूं लेकिन मैं मैथड एक्टर नहीं हूं। लगातार हर शॉट के साथ मैं अपनी सहजता खो दे रहा था। उनके काम का तरीका नया है, जिसमें हर कलाकार सेम शॉट को अलग अलग एंगल से देता है। क्योंकि डिजिटल जमाने में रॉ मटीरियल जरा भी वेस्ट नहीं होता है। क्योंकि उनके पास फिल्म एडिट करने की फेसिलिटी होती है। एक्टर्स ऐसे रोबोर्ट बन जाते हैं।
इस बीच उन्होंने ये भी बताया था कि ऋषि कपूर को इस दौरान दो बार इस फिल्म से जाने के लिए भी कह दिया गया था। ऋषि कपूर ने कहा था- मैंने करण से इस बारे में कहा था कि मैं फिल्म छोड़ रहा हूं। प्लीज समझो ये रोल बहुत मुश्किल है। 13 घंटे तक मेरे को ये मेकअप पहनकर रखना होता है। ये कॉन्टेक्ट लेंस लगाने होते हैं। और मैं एक शॉट इतने सारे एंगल्स के साथ नहीं कर सकता।
उन्होंने आगे कहा- सबसे सीनियर एक्टर होने के नाते सब चुप हो जाते थे जब मैं डायरेक्टर से बहस कर रहा होता था। लेकिन बाद में सब अच्छा रहा। मैं बहुत खुश हूं अपने काम से और इस फिल्म से। शकुन से मुझे कोई गिला शिकवा नहीं है। क्योंकि अब सब ठीक हो गया है। शकुन मेरी बॉडी लेंग्वेज को लेकर काफी पर्टिकुलर था। मेरे डायलॉग्स को लेकर वह काफी ध्यान रखता था। मुझे अपनी वॉकिंग और टॉकिंग दोनों पर साथ ध्यान देना होता था। न ज्यादा तेज चल और बोल सकता था न धीरे।
बता दें, ऋषि ने लगातार 25 साल तक बॉलीवुड में शानदार काम किया और उसके बाद आराम करने का भी फैसला लिया। एक्टर को कैंसर था। ऐसे में कैंसर से जंग लड़ते-लड़ते 67 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को हुआ था।