हमेशा से विवादित बयान देने वाले बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर इन दिनों देश के पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसर, ऋषि कपूर को पीएम मोदी द्वारा ब्रिटिश संसद में दिया गया भाषण बेहद पसंद आया औऱ यही वजह है कि वे मोदी की तारीफ कर रहे हैं। लिहाजा इस बार उन्होंने किसी तरह के विवादित ट्विट को पोस्ट न करके पीएम मोदी की भूरी प्रशंसा की।
उन्होंने लिखा बिहार चुनाव हारने के बाद भी मोदी ने ब्रिटिश संसद में जिस तरह भाषण दिया वो वाकई अद्भूत था और मुझे हमारे प्राइम मिनिस्टर पर गर्व है। उन्होंने एक ट्विट पोस्ट कर कहा कि मोदी पहली बार 12 नवंबर से ब्रिटेन के दौरे पर है और ये उनकी पहली यात्रा है।
इसके बावजूद मोदी ने जिस अंदाज में अपने भाषण दिया वो बाकई लाजवाब था। ऋषि कपूर ने पीएम मोदी की तारीफों में कसीदे गढ़ते हुए कहा कि अगर दिल्ली और बिहार को छोड़ दे तो सर आप सर्वश्रेष्ठ हैं आपका मुकाबला नहीं है। बस आप कुछ कर दीजिए।
Way to go PM Modi. Proud of you speaking at the UK Parliament. You are the best,sir, irrespective Delhi, Bihar. Bas ab Kuch kar dikhao!🇮🇳
— rishi kapoor (@chintskap) November 12, 2015
ऋषि कपूर के इस ट्विट को लाखों लोगों ने पंसद किया। ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर के अंत में प्रधानमंत्री को इसी उर्जा के साथ काम करते रहने का आग्रह किया, साथ ही अपनी शुभकामनाएं भी जाहिर की। इसके अलावा उन्होंने वेम्बले के स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में रणबीर कपूर के सॉन्ग बचना ए हसीनो और उनके खुद का परफोर्म किया हुआ सॉन्ग मेरा जूता है जापानी की परफोर्मेंस के लिए धन्यवाद दिया।

