Amitabh Bachchan, Rishi Kapoor: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। बीते दिन (30 अप्रैल 2020) ऋषि कपूर ने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। इस खबर को सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर के जरिए बताया था। बहुत भावुक होते हुए उन्होंनें ऋषि कपूर को लेकर एक ट्वीट किया था जिसे देख कर हर कोई हैरान था। लेकिन कुछ देर बात ही अमिताभ बच्चन ने उस ट्वीट को अपने ऑफीशियल अकाउंट से हटा दिया। लोगों ने जब देखा कि बिग बी ने उस ट्वीट को हटा लिया है तो कुछ लोग सवाल करने लगे । बिग बी ने इस पर मौन धारण कर लिया था। लेकिन अब जाकर अमिताभ बच्चन ने बयां किया है कि आखिर क्यों उन्होंने ऋषि कपूर से जुड़े अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया था। बिग बी अपने अजीज दोस्त ऋषि कपूर को भीगी आंखों के साथ विदाई नहीं देना चाहते थे।

बिग बी ने अपने डिलीट पोस्ट पर लिखा था- ‘वह चला गया, ऋषि कपूर गॉन, अभी-अभी चला गया। मैं डिस्ट्रॉय हो गया।’ अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह टूट गए हैं। इस पोस्ट को अमिताभ बच्चन ने डिलीट कर दिया। इसके कुछ समय बात अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर पर ब्लॉग लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने आखिर ऐसा क्यों किया।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा- वह कभी भी ऋषि कपूर को अस्पताल में देखने के लिए नहीं गए। उन्होंने लिखा- ‘मैं कभी भी उनके हंसमुख चेहरे पर पीड़ा का भाव नहीं देख पाता।  मैं सोचता हूं जब वो गए होंगे तो जेंटल स्माइल के साथ ही गए होंगे। ‘

बिग बी ने आगे लिखा-‘मैंने उन्हें उनके घर पर देखा था। देवनार कॉटेज में, चेंबूर में, एक यंग एनर्जी के साथ, चुलबुली आंखों में शरारत, चिंटू। मुझे राज जी के घर पर एक शाम के लिए आमंत्रित किया गया था। मैं आर के स्टूडियो में उन्हें देखता था। वह एक्टिंग में तैयार हो रहे थे। बॉबी के लिए वह कड़ी मेहनती कर रहे थे। वह एक उत्साही नौजवान थे, जो हर तरह से सीखने के लिए तैयार रहता था।’

‘मैंने उन्हें पहली बार मेकअप के कॉरीडोर में घूमते देखा था। हमने कई फिल्मों में साथ काम किया। जब वो अपनी लाइन्स बोलते थे तो हर शब्द में सच छलकता था। ‘

‘diagnosis के समय और ट्रीटमेंट के दौरान उन्होंने कभी भी अपनी स्थिति पर अफसोस नहीं जताया। यह हमेशा से था, वह कहते थे ‘जल्द ही मिलते हैं, अस्पताल में चेकअप के बाद, मैं जल्द ही वापस आऊंगा।’ वह ऐसा कहते थे।’

‘वह जीवन से भरे हुए थे। जो उन्हें अपने पिता, लीजेंड, शोमैन, आइकॉनिक राज कपूर से विरासत में मिला था। मैं अस्पताल में कभी उनसे मिलने नहीं गया, मैं कभी भी उनके मुस्कुराते हुए करुण चेहरे पर संकट नहीं देखना चाहता था। लेकिन मुझे लगता है, जब वह गए होंगे तो वह एक सौम्य मुस्कान के साथ गया होगा। ”