बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर को इंडस्ट्री में उनकी बेहतरीन फिल्मों के अलावा उनके निकनेम से भी जाना जाता है- चिंटू। जी हां, ऋषि कपूर के बड़े भाई, करीना-करिश्मा कपूर के पिता और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर ने उनका ये नाम रखा था। इतना ही नहीं, उन्होंने तो अपनी बेटियों करिश्मा-करीना का निकनेम भी रखा- लोलो-बेबो। अपने नाम को लेकर ऋषि कपूर कहते हैं कि उन्हें बहुत खराब लगता है जब उन्हें कोई चिंटू कहता है।
ऋषि कपूर कहते हैं, “बहुत खराब लगता है मुझे, जब भी मुझे चिंटू कहकर मरे बड़े भाई डब्बू मुझे बुलाते हैं। जब मेरा ये नाम रखा गया था, तब मैं बहुत छोटा था। डब्बू भाईसाहब ने मेरा ये नाम रखा था। मैं उन्हें बहुत गालियां दिया करता था।” ऋषि कपूर बताते हैं, “डब्बू साहब उन दिनों स्कूल जाया करते थे। वहां वह एक पहेली याद करते थे। पहेली ऐसी थी- ‘छोटे से ‘चिंटू’ मियां लंबी सी पूंछ, जहां जाए चिंटू मियां वहां जाए पूंछ’। अब ऐसे में मुझे देखकर उन्होंने मुझे चिंटू-चिंटू कह कर पुकारना शुरू कर दिया। तब ये मेरा प्यार का नाम पड़ गया।”
https://www.instagram.com/p/BhYEoFUjR6g/?
बता दें, ऋषि कपूर ने पहले ही कह दिया था कि उनके बच्चे रणबीर कपूर और ऋद्धिमा का नाम कोई भी खराब नहीं करेगा। सब उन्हें उन्हीं के नाम से पुकारेंगे। यह बात रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान ही बताई थी। रणधीर कपूर बताते हैं, “मेरे दादा ने मेरा नाम रखा था, हमारे घर में एक कुत्ता था उसका नाम डब्बू रखा था। वह सफेद रंग का कुत्ता था। …और मैं भी बहुत गोरा था। तो मेरा नाम कुत्ते के ऊपर आ गया। ऋषि का नाम मैंने बनाया चिंटू। मेरी बेटी का नाम लोलो रख दिया, एक का नाम बेबो रख दिया।” रणधीर कहते हैं, “ऋषि ने ठीक किया, उसने कहा कि मेरे बच्चों के नाम ऐसे टेढ़े-मेढ़े नहीं होने चाहिए। तो रणबीर का नाम रणबीर ही है।”