साउथ सिनेमा के लिए साल 2023 की शुरूआत काफी धमाकेदार रही है। क्योंकि अभिनेता ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) द्वारा निर्देशित और अभिनीत कन्नड़ फिल्म कांतारा (Kantara) ने सर्वश्रेष्ठ पिक्चर और बेस्ट एक्टर कैटेगरी में अकादमी अवार्ड र‍िमाइंडर ल‍िस्‍ट में अपनी जगह बनाई है।विवेक रंजन अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स ने भी लिस्ट में जगह बनायी है। अब कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ ऑस्कर अवॉर्ड्स के ल‍िए नॉम‍िनेशन में जाने के ल‍िए होने वाली वोट‍िंग का ह‍िस्‍सा बन गई हैं। यह वोट‍िंंग 12 से 17 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद ही पता चलेगा क‍ि ऑस्‍कर पाने की दौड़ में इनका सफर आगे जारी रहेगा या नहीं। बता दें कि इससे पहले एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर बेस्ट ओरिजिनल स्कोर कैटेगरी में नॉमिनेशनंस की वोटिंग के लिए क्वालिफाई हो चुकी हैंं।

कांतारा फिल्म ने दो कैटेगिरी में बनाई जगह

कांतारा फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के अलावा हिंदी में रिलीज के बाद भी जबरदस्त कमाई की है। इस फिल्म की कहानी ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखी गई है। इसके साथ ही एक्टिंग के अलावा ऋषभ शेट्टी फिल्म के डायरेक्टर भी हैं। फिल्म को ऑस्कर में एंट्री मिल चुकी है इस बात की जानकारी खुद फिल्म के डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने ट्विटर के जरिए दी है। ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ को बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्टर कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड लिस्ट के लिए क्वालीफाई किया है। इसका सीधा मतलब यह है,कांतारा ऑस्कर मेंबर्स के लिए एलिजिबल है और अब ऑस्कर मेंबर के जरिए आगे बढ़ने के लिए वोट डालने की पात्रता रखती है। ऑस्कर में एंट्री पाने के बाद ऋषभ शेट्टी काफी खुश हैं।

ऋषभ शेट्टी ने किया ट्वीट

एक्टर ऋषभ शेट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि फिल्म ‘कांतारा’ को 2 ऑस्कर क्वालिफिकेशन मिली हैं। उन सभी लोगों का दिल से शुक्रिया जिन्होंने हमारा साथ दिया। हम आपके सभी सहयोग के साथ इस यात्रा में आगे बढ़ने के लिए तत्पर हैं। कातांरा को ऑस्कर पर चमकते देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।”

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म भी हुई लिस्ट में शामिल

वहीं विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ऑस्कर्स 2023 (Oscars 2023) की दौड़ में शाम‍िल होने के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “कश्मीर फाइल्स को द एकेडमी की पहली लिस्ट में ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह भारत की 5 फिल्मों में से एक है। मैं उन सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय सिनेमा के लिए एक महान वर्ष।”

विवेक अग्निहोत्री ने आगे बताया कि पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और अनुपम खेर सभी बेस्ट एक्टर्स कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट हुए हैं।