हाल ही में रणवीर सिंह ने एक इवेंट के दौरान ‘कांतारा चैप्टर 1’ के दैवी की नकल की थी। जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था। ऐसा करने के लिए रणवीर को माफी मांगनी पड़ी थी। अब इसके कुछ हफ्तों बाद, ‘कंतारा’ के निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

चेन्नई में Behindwoods द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शेट्टी ने बताया कि दैवी को पवित्र माना जाता है और उचित मार्गदर्शन के बिना उनकी नकल या परफॉर्मेंस नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा,”ये मुझे अनकंफर्टेबल करता है। हालांकि फिल्म का अधिकांश हिस्सा सिनेमाई और अभिनय से भरपूर है, लेकिन दैवी का पहलू संवेदनशील और पवित्र है। मैं जहां भी जाता हूं, लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे इसे मंच पर प्रदर्शित न करें या इसकी नकल न करें। यह बहुत ही भावनात्मक है और हमसे जुड़ा हुआ है।”

हालांकि शेट्टी ने रणवीर सिंह का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी ये टिप्पणी तब आई जब सिंह को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के एक सेशन के दौरान कांतारा फिल्म के मशहूर सीन की नकल करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा। रणवीर सिंह ने ना केवल दैवी की नकल की, बल्कि इसे महिला भूत भी कहा। उन्होंनेअपनी आंखें टेढ़ी करते हुए, जीभ बाहर निकाली और चीख मारी। शेट्टी ने उन्हें इशारा भी किया कि वो ऐसा ना करें। स्टेज पर जाकर रणवीर ने ये भी कहा, “क्या यहां कोई मुझे कांतारा 3 में देखना चाहता है? मुझे बताओ,” और शेट्टी की ओर इशारा किया।

यह भी पढ़ें: ‘विनम्र रहिए’, प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, क्रिकेटर को मिली ये सलाह

कई ऑनलाइन यूजर्स का मानना ​​​​था कि ऋषभ शेट्टी का हालिया बयान रणवीर सिंह को लेकर विवाद को फिर से हवा देने का एक अनावश्यक प्रयास था। ऋषभ की टिप्पणी की एक क्लिप शेयर करते हुए, एक फैन ने टिप्पणी की, “अगर दैवी रणवीर सिंह द्वारा उसकी नकल करने से नाराज थे, तो धुरंधर इतनी बड़ी हिट कैसे हो गई?”

यह भी पढ़ें: ‘गांव वालों बसंती मेरी है’, Sholay में सचमुच शराब पीकर टंकी पर चढ़े थे धर्मेंद्र, डायरेक्टर ने किया खुलासा

बता दें कि रणवीर ने दैवी की नकल ऋषभ शेट्टी के काम की तारीफ करते हुए की थी। उन्होंने अपनी माफी में भी कहा है कि उनकी मंशा किसी का अपमान करने की नहीं थी।