अमेजन का एमएक्स प्लेयर्स रियलिटी सीरीज ‘राइज एंड फॉल’ शुरू हो चुका है और इसमें 16 कंटेस्टेंट शामिल हैं। अभिनेता अर्जुन बिजलानी, कुबेर सैत, अहाना कुमरा, धनश्री वर्मा, हास्य कलाकार कीकू शारदा, ट्रांस क्रिकेटर अनाया बांगर, व्लॉगर आरुष भोला और अरबाज पटेल और आकृति नेगी समेत भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह भी इसका हिस्सा हैं। ‘शार्क टैंक इंडिया’ के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर इसके होस्ट हैं। इस शो में बॉलीवुड, म्यूजिक, राजनीति, बिजनेस और सोशल मीडिया सहित अलग-अलग पेशे के लोगों ने हिस्सा लिया है। ये शो इसी नाम की ब्रिटिश सीरीज पर आधारित है, जिसके होस्ट ग्रेग जेम्स हैं।

पहले एपिसोड में काफी कुछ दिलचस्प देखने को मिला है। सभी प्रतियोगियों का एक-दूसरे से परिचय कराया गया। बातचीत के दौरान, पवन, आकृति से बात करते हुए दिखाई दिए। पवन ने आकृति से पूछा कि क्या उन्होंने अब तक कोई फिल्म की है। आकृति 2024 में ‘रोडीज’ का हिस्सा थीं, ‘स्प्लिट्सविला 15’ भी जीता था। आकृति ने शो में खुद को एक डांसर और अभिनेत्री के रूप में पेश किया और ये भी बताया कि वो जल्द ही अपना बिजनेस शुरू करने वाली हैं।

इसी बीच आकृति ने पवन से कहा कि उन्होंने अभी तक कोई फिल्म नहीं की है क्योंकि उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है। पवन ने कहा कि वो आकृति को फिल्म में काम दिलवाने में मदद करेंगे। पवन ने आगे बताया कि उन्होंने 250 से अधिक फिल्में की हैं, जिससे आकृति काफी इंप्रेस हुईं और उन्होंने उनकी उपलब्धियों के लिए तालियां बजाईं।

यह भी पढ़ें: Baaghi 4 vs The Bengal Files: दूसरे दिन भी टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने ‘द बंगाल फाइल्स’ को पछाड़ा, छाप डाले करोड़ों रुपये

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘अरे नहीं मिला है उनको ये सब’ कुनिका सदानंद के बेटे ने घरवालों को बताया मां का संघर्ष, भावुक हुए सलमान खान

यूजर्स ने दी सलाह

सोशल मीडिया पर ये क्लिप काफी वायरल हो रहा है और यूजर्स ने आकृति को पवन सिंह से दूर रहने की सलाह दी है। एक सोशल मीडिया यूजर ने टिप्पणी की, “पवन सिंह से दूर ही रहो आकृति यार।” एक अन्य ने लिखा, “गजब यार पवन भैया अभी उसे पता नहीं है आपके बारे में पूरा बता के आना।”

  • इस कारण सुर्खियों में हैं पवन सिंह

पवन लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव को कथित तौर पर अनुचित तरीके से छूने के बाद सुर्खियों में हैं। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी और अंजलि ने भी कहा था कि वो इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं।