राजेश खन्ना की बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना दोनों ने ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम आजमाया लेकिन माता-पिता की तरह उन्हें सफलता नहीं मिली। कुछ फिल्में करने के बाद ट्विंकल और रिंकी दोनों ने ही बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बना ली। हालांकि ट्विंकल जहां अक्षय कुमार और अपने आर्टिकल्स की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं वहीं रिंकी खन्ना अब चकाचौंध से दूर ही रहती हैं। मगर हाल ही में उनकी बेटी नाओमिका न सिर्फ पब्लिक इवेंट में नजर आईं, बल्कि अपनी खूबसूरती से लोगों का ध्यान भी खींचा।

नाओमिका अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ मैडॉक फिल्म्स के 20वीं एनिवर्सरी पार्टी में शामिल हुईं। अपने लुक और स्टाइल की वजह से नाओमिका ने लोगों का अटेंशन ग्रैब किया। ब्लैक कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस में नाओमिका कमाल की लग रही थीं। ड्रेस के साथ नाओमिका ने गोल्डन स्टेटमेंट जूलरी, ब्लैक पर्स और ब्लैक हील्स कैरी किया था। खुले बालों और ग्लासी लुक में नाओमिका बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही थीं।

BookMyShow ने कुणाल कामरा के दावों को किया खारिज, कहा: तोड़-मरोड़कर पेश किए गए फैक्ट्स

सोशल मीडिया पर जैसे ही नाओमिका का वीडियो वायरल हुआ लोग उनकी तुलना मौसी ट्विंकल खन्ना से करने। लोग कमेंट करके नाओमिका की तारीफ करने लगे। एक यूजर ने लिखा, ”ये कितनी गॉर्जियस है।” वहीं एक यूजर ने लिखा, ”नाना राजेश खन्ना की आंखें इन्हें मिली है।” एक ने लिखा, ”ये तो बिल्कुल अपनी मौसी ट्विंकल की तरह लग रही है।”

ससुर को पसंद नहीं थे अल्लू अर्जुन, फिर स्नेहा रेड्डी के पिता को मनाने के लिए लगाई थी एक तरकीब, शादी के लिए बेले थे पापड़

क्या करती हैं रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन?

पूर्व अभिनेत्री रिंकी खन्ना और बिजनेसमैन समीर सरन की बेटी नाओमिका सरन मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद अब लंदन में हायर एजुकेशन ले रही हैं। नाओमिका सरन बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए भी तैयार हैं। । पीपिंग मून डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक मैडॉक फिल्म्स बैनर तले दिनेश विजन एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन को लॉन्च कर सकते हैं।

यहां देखिए इंडियन आइडल विनर मानसी घोष पर ये स्पेशल वीडियो