सावन का महीना चल रहा है और हर तरफ बारिश के साथ रोमांस की फुहार भी है। ऐसे में बॉलीवुड के रोमांटिक गाने भी खूब सुने और देखे जा रहे हैं। यूट्यूब पर एक पुराना गाना इन दिनों खूब देखा और सुना जा रहा है और वो गाना अमिताभ बच्चन का है। रिमझिम गिरे सावन एक खूबसूरत और आइकॉनिक गाना है। ये गाना फिल्म 1979 में आई फिल्म मंजिल से है।
गाने का म्यूजिक आरडी बर्मन और गाना योगेश ने लिखा है। ये गाना लता मंगेशकर ने गाया है। गाना अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी पर फिल्माया गया है। गाने में अमिताभ और मौसमी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
इस गाने के बारे में बात करते हुए मौसमी चटर्जी ने कपिल शर्मा के शो में बताया था कि वो बारिश रियल था। मौसमी चटर्जी ने बताया कि मुंबई में उस दिन सच में बारिश हो रही थी। बसु चटर्जी ने फिल्म को डायरेक्ट किया था और अब तो वॉटरप्रूफ आईलाइनर आ गए हैं उस वक्त ऐसा नहीं था। मौसमी ने बताया कि उन्होंने एक शॉट के बाद देखा कि हीरो भी हंस रहा, टीम भी हंस रही, देखा तो आंखे काली और चेहरे पर लाली सब मिक्स हो गए। बोला इसे जाओ सुखाओ। मौसमी ने बताया कि घर जाने के बाद देखा कि जो हरी फूल वाली साड़ी उन्होंने पहनी थी उसका रंग पूरे शरीर में फैल गया है।
कमेंट करके लोग इस गाने और इसके पिक्चराइजेशन की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मुंबई पहले कितना खूबसूरत हुआ करता था।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,
”सपनों के इस शहर की खूबसूरती को कैद करना और इसे अगली पीढ़ियों के लिए जीवित रखना और इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर गर्व महसूस करना, जो आज भी ताज़ा बनी हुई है।”
वहीं एक यूजर ने काफी लंबा कमेंट किया है और लिखा है,
”इस गाने की पिक्चराइजेशन तो लाजवाब है ही, 70 के दशक की मुंबई कैसी होती होगी इसका भी अंदाजा मिलता है खुली खुली जगह ,मंत्रालय ,मुंबई यूनिवर्सिटी, फोर्ट के इस एरिया में तब आज जैसा ट्रैफिक नजर नहीं आता , इस गाने के बोल भी ऐसे लिखे गए है कि दुनिया में प्यार पे विश्वास बढ़ जाता है, हर बार आने वाला सावन ,इस बार महका सा क्यों लग रहा है ये प्यार में डूबी मौसमी चटर्जी ने बहुत अच्छे से अभिनीत किया हुआ है इस गाने में अमिताभ मौसमी दोनों सच में एक दूसरे के प्यार में पागल है दोनों अभिनय कर रहे है ऐसा लगता ही नहीं। लता मंगेशकर की आवाज में अल्हड़ प्रेमिका सुनाई दे जाती है मुंबई की बारिश भी प्यार में डूबी इस जोड़ी पे पूरी तरह बरस रही है भीगी हुई मौसमी बहुत ही मासूम लग रही हैं। ये गाना वाकई बारिश का सबसे अच्छा गाना आज भी बना हुआ है क्योंकि इस गाने में हर किसी ने अपना बेस्ट दिया है फिर वो कैमरामैन हो या कलाकार हो या फिर लता मंगेशकर हो या संगीत निर्देशक हो या फिर लिरिसिस्ट हो या फिर बीते समय की मुंबई की बारिश हो, सभी ने इस गाने को बारिश का सबसे अमर गाना बनाने में अपना बेस्ट दिया है यही कहूंगी मै तो।”
Rakhi 2025: ‘राखी के दिन ना भुलईह…’ काजल राघवानी ने भाई के लिए गाया गाना, रक्षाबंधन से पहले छाया