हॉलीवुड की पॉप स्टार रिहाना, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्रीवेडिंग सेरेमनी के फंक्शन में परफॉर्म करने भारत आई थीं। 1 मार्च को जामनगर में हुए पहले फंक्शन में रिहाना ने चार चांद लगा दिए। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सबको दीवाना बना दिया। इसके बाद वह वह सबसे बहुत प्यार से मिलीं। इतना ही नहीं रिहाना ने बताया कि उन्हें भारत से प्यार हो गया है।

रिहाना के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वह भारत में अपने अनुभव और अंबानी के फंक्शन में अपने शो के बारे में बात कर रही हैं। रिहाना ने मीडिया को अपने शो के बारे में बताया कि शो बेस्ट था। उन्होंने कहा, ‘आई लव इंडिया’ और पैपराजी को ढेर सारे पोज दिए।

आपको बता दें कि जामनगर में रिहाना की परफॉर्मेंस दमदार रही। उनके गानों पर अंबानी परिवार से लेकर आए हुए सभी मेहमान खुद को झूमने से रोक नहीं पाए। रिहाना ने अपने सुपरहिट गाने जैसे ‘पोर इट अप’, ‘वाइल्ड थिंग्स’ और ‘डायमंड्स’ समेत कई गाने गाए। रिहाना ने नियोन ग्रीन कलर की शानदार ड्रेस पहनी थी। अंबानी परिवार स्टेज पर आकर रिहाना के साथ झूमा। मुकेश अंबानी, नीता, श्लोका, ईशा, आकाश और अनंत-राधिका सहित अंबानी परिवार मंच पर रिहाना के साथ शामिल हुआ।

रिहाना ने अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत सभी को ग्रीट करते हुए की और बताया कि ये अनुभव उनके लिए काफी खास है, क्योंकि इससे पहले वह कभी भारत नहीं आई हैं। उन्होंने कहा कि अंबानी परिवार के कारण वह भारत आई हैं। उन्होंने अनंत और राधिका को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें यहां बुलाने के लिए शुक्रिया।

Also Read
Anant Radhika Pre Wedding LIVE: रिहाना ने कपल को दी बधाई, फंक्शन में स्टार्स ने लगाए चार चांद

शनिवार सुबह रिहाना को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उन्होंने  ने भारत को अलविदा कहा और फोटोग्राफरों से बातचीत भी की। हवाई अड्डे की ओर जाने से पहले रिहाना ने फोटोग्राफरों और सुरक्षाकर्मियों के साथ फोटो खिंचवाईं।