Ridhi Dogra Birthday: छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा आज लोगों के बीच एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने टीवी शो ‘झूमे जिया रे’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई शो में काम किया। हालांकि, उन्हें असली पहचान साल 2010 में आए सीरियल ‘मर्यादा: लेकिन कब तक’ में प्रिया का किरदार निभा कर मिली।
आज 22 सितंबर को एक्ट्रेस अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। हालांकि, रिद्धि के बहुत से फैंस इस बात से वाकिफ नहीं होंगे कि वह एक्टिंग में कदम रखने से पहले एक एड एजेंसी में काम किया करती थीं और उन्होंने वह जॉब अपने बॉस की वजह से छोड़ दी थी।
बॉस ने रिद्धि को कही थी ये बात
अपनी सीरीज पिचर्स के प्रमोशन के दौरान रिद्धि ने यह खुलासा किया था कि वह एक्ट्रेस बनने से पहले एक एड एजेंसी में काम किया करती थीं, लेकिन फिर कुछ समय के बाद उन्होंने वह जॉब छोड़ दी और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। रिद्धि ने बताया था कि मुझे याद है मेरे बॉस ने मुझे यह कहते हुए मना कर दिया था कि यह सही नहीं है और यह गलत है, जबकि मैं बहुत मेहनत कर रही थी।
इसके आगे उन्होंने कहा कि उनकी वो बात सुनने के बाद मेरे दिमाग में विचार आया कि वो कौन होते हैं यह तय करने वाले कि क्या सही है और क्या गलत। क्रिएटिविटी सब्जेक्टिव होता है। उस दिन मैंने जॉब छोड़ने का फैसला किया, क्योंकि मैं वहां नहीं रहना चाहती थी।
शाह रुख की फिल्म से मिली पहचान
शो के साथ-साथ एक्ट्रेस ने कई मूवीज में भी काम किया है। बीते साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में भी उन्होंने किंग खान की मां कावेरी अम्मा का किरदार प्ले किया था। इस रोल ने उनको लोगों के बीच एक अलग पहचान दिलाई। इसके अलावा रिद्धि ने सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में भी काम किया।
सीरीज में भी कर चुकी हैं काम
रिद्धि ने अरशद वारसी के साथ सीरीज ‘असुर’ में भी काम किया। इसमें भी एक्ट्रेस के किरदार को काफी सराहा किया। बता दें कि अब जल्द ही एक्ट्रेस 15 नवंबर को रिलीज होने वाली विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में भी दिखाई देने वाली हैं। ऐसे में एक बार फिर उनकी एक्टिंग का जलवा देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।