बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की बुआ के बेटे आदर जैन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी से 21 फरवरी को शादी कर ली है। उनकी शादी में कपूर परिवार के अलावा कई हस्तियों ने शिरकत की थी, जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। इन वीडियो में एक ऐसा वीडियो भी वायरल हुआ, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया। वो वीडियो था रिद्धिमा कपूर उनकी बेटी समारा और एक्ट्रेस नीतू कपूर का।

उस वीडियो में तीनों पोज देने के लिए पैप्स के सामने आए। इस दौरान रिद्धिमा की बेटी ने अपनी नानी यानी नीतू के साथ कुछ ऐसा किया जो सुर्खियों का हिस्सा बन गया। दरअसल, समारा ने कैमरा के सामने अपनी नानी को वहां से साइड कर दिया, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा। वीडियो देखने के बाद कुछ ने कहा कि समारा ने नीतू कपूर को धक्का दिया, तो कुछ ने कहा वो दुखी दिखाई दे रही हैं। अब इस मुद्दे पर एक्ट्रेस की बेटी रिद्धिमा ने खुद बात की है।

OTT Adda: फरवरी के आखिरी हफ्ते में मचेगा बवाल, ओटीटी पर ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ से ‘लव अंडर कंस्ट्रक्शन’ तक ये फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज

रिद्धिमा कपूर ने समारा की हरकत पर दी सफाई

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिद्धिमा कपूर ने कहा, “पूरी बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। बेचारी बच्ची सिर्फ पोज देने की कोशिश कर रही थी। वह न तो परेशान थी और न ही किसी से नाराज थी, बल्कि समारा तो बहुत ज्यादा एक्साइटेड थी। इतनी एक्साइटेड की वो लगातार कार में कह रही थी कि ओह माय गॉड, मुझे यकीन है कि वहां फोटोग्राफर्स होंगे और मैं वहां ऐसे पोज दूंगी, वैसे पोज दूंगी।”

इसके आगे उन्होंने शेयर किया कि फिर जब पैपराजी ने हमें साथ आने के लिए कहा, तो वह सिर्फ अपने आप पोज देना चाहती थीं। उसने अपनी नानी को धक्का नहीं दिया। सिर्फ इतना ही नहीं, रिद्धिमा ने यह भी खुलासा किया कि समारा खुद भी ऑनलाइन ये सब चीजें देखने के बाद हैरान थीं। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैंने उन्हें कब धक्का दिया। मैं तो बस खुद पोज देने की कोशिश कर रही थी। मैं बस अपना हाथ आगे बढ़ाने और कम्फर्टेबल होने की कोशिश कर रही थी। मैंने कभी किसी को धक्का नहीं दिया।

TV Adda: ‘नहीं मिला बिग बॉस 18 का विनिंग अमाउंट’, विनर करणवीर मेहरा ने किया बड़ा खुलासा, चैनल को लेकर कही ये बड़ी बात