ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी, रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी आज अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। हाल ही में करण जौहर के शो Fabulous Lives vs Bollywood Wives में नज़र आने के बाद लोग उनके अंदाज़, स्टाइल और लग्ज़री लाइफ़स्टाइल से और भी ज़्यादा प्रभावित हुए। बिज़नेसमैन भरत साहनी से शादी के बाद रिद्धिमा दिल्ली में एक भव्य बंगले में रहती हैं।

फिल्ममेकर फराह खान हाल ही में अपने यूट्यूब शो के लिए रिद्धिमा से मिलने उनके घर पहुँचीं और अपने दर्शकों को भी उनके आलीशान घर की सैर कराई।

“ये घर है या होटल?”

जैसे ही फराह अपने कुक दिलीप के साथ घर के बाहर पहुँचीं तो दिलीप ने मज़ाक़ में पूछा – “मैडम, आपने कहा था हम किसी के घर जा रहे हैं, लेकिन ये तो होटल जैसा लग रहा है।” फराह हँसते हुए बोलीं – “ये होटल नहीं है, लेकिन दिखता ज़रूर वैसा ही है।”

‘लड़कों से चिपकी रहती हैं’, अहाना कुमरा ने धनश्री वर्मा के लिए कही ऐसी बात, सुनकर रो पड़ीं कोरियोग्राफर

बाहर का गार्डन, नींबू और ग्रेपफ्रूट के पेड़ देखकर फराह हैरान रह गईं। उन्होंने मज़ाक़ में कहा – “इतना बड़ा नींबू मैंने पहली बार देखा है।”

शानदार इंटीरियर्स और फ़ैमिली बार

घर के अंदर कदम रखते ही हर कोना लग्ज़री से भरा दिखता है। ब्राउन शेड्स में सजा हुआ ड्रॉइंग रूम, एक आरामदायक फ़ैमिली बार और अलग-अलग बैठने की जगहें इसे और खास बनाती हैं।

जब फराह ने एक स्टाइलिश कॉर्नर देखकर पूछा – “ये क्या है?” तो रिद्धिमा ने सहजता से कहा – “बस बैठने की जगह है।” इस पर फराह ने मज़ाक़ में कैमरे की तरफ़ कहा – “दिल्ली में इसे सिर्फ बैठने की जगह कहते हैं, और मुंबई में इसी जगह पर पूरा 3BHK फ्लैट बन जाता।”

रिया चक्रवर्ती ने जमानत मिलने के बाद जेल में किया था नागिन डांस, बताया क्लीन चिट मिलने पर कैसा था रिएक्शन

रिद्धिमा का ‘अपना फ़्लोर’

टूर के दौरान जब फराह ऊपर पहुँचीं तो बोलीं – “ये तो बिल्कुल अलग फ़्लोर लग रहा है।”
ऋद्धिमा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया – “हाँ, ये मेरा फ़्लोर है, मेरी जगह।”

इस पर फराह चुटकी लेते हुए बोलीं – “वाह! यहाँ तो हर किसी को पूरा फ्लोर मिल जाता है, और मुंबई में लोग एक कमरे के लिए तरसते हैं।”

Navratri 2025: ‘तू ही दुर्गा हऊ तू ही काली हऊ’- नवरात्रि पर रानी चटर्जी ने दिया फैंस को खास तोहफा, रिलीज हुआ ये भोजपुरी भजन

रणबीर-आलिया के नए घर में भी स्पेशल स्पेस

फराह ने जब पूछा कि क्या रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के नए मुंबई वाले घर में भी उन्हें जगह मिलेगी, तो रिद्धिमा ने कहा – “हाँ, वहाँ मेरा अपना कमरा है। मम्मी (नीतू कपूर) का पूरा फ़्लोर है। मेरा और भरत का एक रूम है और समारा का एक अलग रूम है। मम्मी चाहती हैं कि हम सब पास ही रहें।”

नीतू कपूर को लेकर रिद्धिमा ने भावुक होकर कहा – “वो अब मेरे लिए सबकुछ हैं। हमें उन्हें लाड़-प्यार करना अच्छा लगता है, साथ घूमना अच्छा लगता है।”

Bigg Boss 19 Nomination: नीलम गिरी से लेकर गौरव खन्ना तक, ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये 6 कंटेस्टेंट्स

रणबीर-आलिया का 6 मंज़िला घर

रणबीर और आलिया का नया बंगला मुंबई के पाली हिल में है, जिसे रणबीर की दादी कृष्णा राज कपूर के नाम पर रखा गया है। यह छह मंज़िला इमारत ग्रे और हल्के नीले रंग में बनी है, जिसमें ग्लास बालकनी और बड़े-बड़े खिड़कियाँ हैं।