Kapil Sharma Net Worth: टीवी हो या फिर सिनेमा जगत, अक्सर स्टार्स की नेटवर्थ की चर्चा होती रहती है। सिनेमा जगत में शाहरुख खान सबसे रईस और हैंडसम एक्टर बने हैं। लेकिन, अगर टीवी स्टार्स की बात होती है तो इसमें सबसे पॉपुलर ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल की चर्चा होती है। इन सितारों को लेकर कहा जाता है कि ये भारी-भरकम फीस चार्ज करते हैं। लेकिन, जब बात सबसे रईस टीवी स्टार की हुई तो इस लिस्ट में टॉप पर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा का नाम सामने आया है। उन्होंने टीवी के बड़े चेहरों को मात दे दी है।

जी हां, आपने एकदम सही पढ़ा। कॉमेडियन कपिल शर्मा टीवी के सबसे रईस स्टार बन गए हैं। मनी कंट्रोल की मानें तो कपिल शर्मा अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं। इस रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि वो कॉमेडी ओटीटी शो के लिए 5 करोड़ रुपए एक एपिसोड के लिए चार्ज करते हैं। इसके साथ ही, डीएनए, फर्स्टपोस्ट और अन्य ऑनलाइन पोर्टल की बात करें तो कपिल शर्मा की नेटवर्थ 300 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जिसके बाद वो टीवी के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं।

इसके साथ ही अगर टीवी के टॉप एक्टर्स की नेटवर्थ की बात करें तो एबीपी न्यूज के मुताबिक, ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली 20-25 करोड़ और दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल की नेटवर्थ 47 करोड़ है।

कपिल शर्मा के पास है आलीशान बंगला और लग्जरी कारें

कपिल शर्मा की संपत्ति की बात की जाए तो उनके पास मुंबई के अंधेरी में अपना एक आलीशान बंगला है। इसके अलावा उनके पास लग्जरी कारें भी है। हाउसिंग डॉट कॉम और मैजिक ब्रिक्स की मानें तो कपिल शर्मा के अंधेरी वाले बंगले की कीमत 15 करोड़ रुपए है। उनके पास लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन में एक वोल्वो XC90, एक मर्सिडीज-बेंज S350, एक रेंज रोवर इवोक और एक हाई-एंड डिज़ाइन वैनिटी वैन भी है। ऐसे में बताया जाता है कि वो कुल 5 करोड़ की लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं।

फिल्मों में भी किस्मत आजमा चुके हैं कपिल शर्मा

वहीं, कपिल शर्मा की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की जाए तो वो टीवी के अलावा फिल्मों में भी किस्मत आजमा चुके हैं। उन्होंने साल 2015 में ‘किस किस को प्यार करूं’ से एक्टिंग में कदम रखा था। हालांकि, उनकी पहली फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद वो 2017 में ‘फिरंगी’, ‘ज्विगाटो’ (2023) और ‘क्रू’ (2024) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। ‘क्रू’ में एक्टर का ज्यादा सीन नहीं था मगर, इसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था।