बेबाक और बिंदास अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने एक इंटरव्यू में बॉलीलुड के उन सेलेब्स पर निशाना साधा है, जो टीवी डिबेट्स में शिरकत करते हैं। एक्ट्रेस ने कहा है कि- जो सेलेब्स फिल्म इंडस्ट्री से संबंधित टीवी की बहस में भाग लेकर खुद को प्रासंगिक बनाने की कोशिश करते हैं, ऐसे लोगों की खुद की कोई साख नहीं है और स्वार्थी लोग हैं। एक्ट्रेस ने ऐसे लोगों को ‘खुरचन’ करार दिया है।

फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कहा- जहां तक फिल्म इंडस्ट्री के ध्रुवीकरण की बात है, मुझे नहीं पता… मैं ऐसे लोगों को गंभीरता से नहीं लेती, जिनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है।’ ऋचा ने आगे कहा- मैं ऐसे लोगों का नाम यहां नहीं लेना चाहूंगी, न ही उन्हें अधिक महत्व देना चाहूंगी। क्योंकि वे इसी तरह के मौके ढूंढते हैं। पर सच्चाई ये है कि उनकी असल में कोई क्रेडिबिलिटी नहीं होती। ये वो लोग हैं जो सिस्टम से रिजेक्ट कर दिए गए हैं। मेरी दोस्त मिनी माथुर ऐसे लोगों के लिए कहती हैं- बॉलीवुड की ‘खुर्चन’।

एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘जो चैनल पर बैठे होते हैं वे कोई इंसाइडर्स नहीं होते हैं। ये वो हैं जो बाहर खड़े होते हैं और सिर्फ दूसरों पर भौंकते हैं।’ (ये साल निकल जाए किसी तरह..‘गुड्डू भैया’ ने बताया कब कर रहे हैं गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा से शादी)

ऋचा आगे बोलीं- ‘अगर किसी मौके पर वे नजर आते हैं, टीवी डिबेट में बैठते हैं और सिर्फ बोलते रहते हैं, तो वे खुद को रेलेवेंट साबित करने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों को सीरियसली नहीं लेना चाहिए। मेरे कहने का मतलब ये है कि वो लोग इंसाइडर्स नहीं हैं। उन्हें कुछ नहीं पता। ये वही हैं जिन्हें अंदर शामिल नहीं किया जाता तो आप पर भौंकते हैं। ये वो हैं जो 1952 की बातें अभी भी मन से लगाए हुए हैं।

बता दें, लंबे समय से ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की खबरें सामने आ रही थीं। लेकिन ऋचा-अली के मुताबिक वह जल्द ही शादी के बारे में सोच रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अली फैजल ने यह बताया था कि दोनों ने साल 2022 में शादी करने की प्लानिंग की है। कोरोना के चलते उनकी शादी डिले हो गई। अली ने कहा था, ‘यह साल सभी के लिए बहुत अजीब था। हमारे कई सेलिब्रेशन रुक गए। लेकिन अब हम नए साल में इसकी उम्मीद कर रहे हैं। कोविड की दूसरी लहर आने के समय हमारे प्लान बन रहे थे। फिर सेकंड वेव के बाद सब डिले होता गया।’