एक्टर कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल इस वक्त फिल्म Girls Will Be Girls को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्माण दोनों ने मिलकर किया है। ये पावर कपल हाल ही में दिल्ली में हुए स्क्रीन लाइव के पांचवें सेशन में आए, जहां दोनों ने अपनी फिल्म और इसके सबजेक्ट के बारे में डिटेल में बताया। साथ ही एक्ट्रेस ने समाज में लड़कियों के साथ हो रहे अपराध को लेकर भी खुलकर बात की।
बता दें कि पांच महीने पहले ही ऋचा चड्ढा और अली फजल के घर बेटी का जन्म हुआ था। दोनों ने अपनी पांच महीने की बच्ची को लेकर कहा कि पहली बार वो उसे छोड़कर आए हैं और उसे मिस कर रहे हैं। नए-नए बेटी के पेरेंट्स बने कपल से सवाल किया गया कि ये समाज महिलाओं के लिए सुरक्षित कैसे बनाया जाए? इस पर पहले अली ने जवाब देते हुए कहा, “हमें पुरुषों को पढ़ाना होगा। उन्हें शिक्षा को लेकर गंभीर समस्या हो रही है…”
इसके बाद इस सवाल पर ऋचा की राय पूछी गई। जिसपर एक्ट्रेस ने कहा, “एक बच्चा पैदा करने के लिए एक पुरुष और एक महिला की जरूरत होती है और बच्चे को शिक्षित करने के लिए भी एक पुरुष और एक महिला की जरूरत होती है। हम जैसा आचरण रखते हैं और दुनिया के सामने जिस तरह रहते हैं, वह हमारी परवरिश की निशानी है।”
ऋचा ने कही बड़ी बात
ऋचा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “बलात्कार के लिए महिला को शर्मिंदा नहीं होना चाहिए, बल्कि उस पुरुष को शर्मिंदा होना चाहिए जिसने कंट्रोल खो दिया। ये एक जेंडर का मुद्दा है। हमें अपने लड़कों को बेहतर तरीके से बड़ा करना होगा।’बेटा पढ़ाओ, बेटी बचाओ।’
बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल की पहली प्रोडक्शन वेंचर ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ का प्रमोशन कर रहे हैं। जिसे शुचि तलाती ने डायरेक्ट किया है और इसमें प्रीति पाणिग्रही, कानी कुश्रुति और केशव बिनॉय किरण अहम किरदारों में हैं। ये ऋचा और अली के प्रोडक्शन की पहली फिल्म है, लेकिन इसके साथ वो अपने प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली 6 फिल्मों की घोषणा भी कर चुके हैं।