पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय पेरिस फैशन वीक (Paris Fashion Week) में अपने लुक को लेकर खूब ट्रोल हुई थीं। उन्होंने गोल्डन हेवी गाउन पहना था। जिसमें वह बला की खूबसूरत दिख रही थीं। लेकिन ट्रोल करने वालों ने उन्हें नहीं छोड़ा और उनके लुक से लेकर वजन पर खूब टिप्पणियां की थीं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनको लेकर कहा जा रहा था कि उन्होंने हद से ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है, जिसके कारण वह अलग दिखने लगी हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।
इन दिनों ऋचा चड्ढा अपनी फिल्म ‘फुकरे’ के तीसरे पार्ट को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने जीस्ट न्यूज को एक इंटरव्यू दिया। जिसमें ऋचा ने कहा कि ऐश्वर्या को ट्रोल करने वाले जलनखोर हैं और उनके पास कोई काम नहीं है इसलिए वह उनको ट्रोल करते हैं।
ऋचा चड्ढा और ऐश्वर्या राय फिल्म ‘सरबजीत’ में एक साथ काम कर चुके हैं। ऋचा से पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या की ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया गया। जिसके जवाब में ऋचा ने कहा, “जलते हैं लोग उनसे…और क्या? कद्दू जैसी शक्ल लेकर…सबसे खूबसूरत महिला है वो आजतक की हिंदुस्तान की हिस्ट्री की। मुझे लगता है उनमें बहुत अनुशासन हैं। वह बहुत खूबसूरत हैं। वो किसी की पीठ पीछे बुराई नहीं करती, किसी को खराब नहीं बोलतीं। मुझे अच्छी लगती हैं।”
ऋचा ने आगे कहा, “वह साउथ इंडियन फैमिली की अच्छी सोच वाली घर के कर्ड राइस और पापड़ खाने वाली महिला है वो। करते रहें ट्रोल।” इसके बाद ऑडियंस में बैठे एक शख्स ने पूछा कि ट्रोलिंग से वह कैसे निपटते हैं? इसपर ऋचा ने कहा, “क्यों डील करना है भाई?”
ऋचा ने आगे कहा, “मेरी बात सुनो, चिंटू चंडीगढ़ में बैठकर क्या सोच रहा है, उससे तुम्हें क्या फर्क पड़ेगा। चिंटू तुम्हारे आगे आ गया तुम उसे चपरासी भी नहीं रखोगे अपने घर में। क्या फर्क पड़ता है तुम्हें चिंटू क्या कहता है? चिंटू अपनी भड़ास निकाल रहा है। उसके पीछे का पेंट उखड़ रहा है, उसके पास नौकरी नहीं है, उसकी मम्मी एलपीजी से चूल्हे पर आ गई है। चिंटू क्या करेगा, इनकी ड्रेस अच्छी नहीं है। ठीक है!”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “पहले मैं परेशान होती थी, कोई ऐसे कैसे बोल सकता है यार? फिर मुझे लगता है बोल सकता है, बोलने दो। क्या फर्क पड़ता है? आप बिल्कुल लोड मत लेना किसी की ट्रोलिंग का। नाखुश हैं लोग अपने जीवन से, वह दूसरे को टार्गेट करते हैं। जलते हैं लोग ऐश्वर्या राय से।”