बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों अपनी फिल्म फुकरे 3 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। फुकरे 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 87.79 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और अब 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है।

अब इसी बीच ऋचा चड्ढा ने अपने करियर एक्सपीरियंस को लेकर बात की है। उन्होंने बताया है कि अब तक के करियर में उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जिसे लेकर उन्हें आज पछतावा होता है क्योंकि वे बेहद बेकार फिल्में थीं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने टॉक्सिक फीमेल डायरेक्टर के साथ काम करने के अनुभव को भी शेयर किया है।

मुझे अफसोस होता है

ऋचा चड्ढा ने हाल ही में न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू को दिए इंटरव्यू में बताया कि “मैं शुरुआत से ही बहुत सोच विचार करके काम करती आई हूं लेकिन, इसका ये मतलब नहीं कि मैंने गलती नहीं की। ऐसी कुछ फिल्में हैं, जिन्हें करने का मुझे पछतावा है। हमेशा ये सोचती हूं कि मैंने ये क्यों की। मैं खुद बहुत हैरान हूं, लेकिन, जब आपके हाथ में स्क्रिप्ट होती है, तब आपको नहीं पता होता कि ये अच्छी होगी या बुरी। आप बस आप इसमें अपना 100 प्रतिशत दें, बस यही कर सकते हैं। तो ऐसे कई फैसले हैं, जिन पर मुझे पछतावा होता है। मेरी फिल्मोग्राफी में मुझे ऐसी पांच या छह फिल्में मिली हैं। उन सबका नाम बताने की जरूरत नहीं है। अगर मैं ऐसा करूंगी तो डायरेक्टर्स परेशान हो जाएंगे और मुझे मैसेज करने लगेंगे। लेकिन सच यह है कि वे फिल्में वाकई बहुत खराब थीं।”

टॉक्सिक माहौल में किया काम

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “मैंने सीखा है कि अगर आप टॉक्सिक माहौल में हैं और किसी खराब फिल्म पर काम कर रहे हैं, जो अच्छी साबित नहीं होने वाली तो आपको उससे अलग कर लेना चाहिए। मैं अब इसी माइंडसेट के साथ काम करती हूं। वहीं एक्ट्रेस ने आगे हीरामंडी में काम करने के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि यदि आप एक इनसिक्योर व्यक्ति हैं, तो यह ये बहुक मायने रखता हैं कि आप औरत हैं या आदमी हैं। मैंने ऐसी फिल्मों में काम किया है जिनमें हीरो मुझसे कॉम्पटीशन कर रहा है, भले ही हम अलग-अलग जेंडर के हैं और हम अलग-अलग चीजें कर रहे हैं और हमारे पास अलग-अलग जगहें हैं। तो मैं कहूंगी कि, हीरामंडी में काम करके मेरा समय बहुत अच्छा गुजरा”

इन फिल्मों में नजर आएंगी एक्ट्रेस

वहीं अगर ऋचा चड्ढा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में नजर आएंगी। इसमें ऋचा के साथ मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा और संजीदा शेख भी नजर आएंगी।