Richa Chadha On Radhika Yadav Case: हरियाणा के गुरुग्राम से 10 जुलाई को एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। दीपक यादव नाम के एक शख्स ने अपनी बेटी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी, जो स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर भी थीं। पिता ने अपनी बेटी पर 5 गोलियां चलाईं और इनमें से तीन राधिका को लग गई, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई। बताया जा रहा है कि पिता अपनी बेटी के इंस्टाग्राम पर रील बनाने की लत से परेशान था। अब इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपना रिएक्शन दिया है।

ऋचा चड्ढ़ा अक्सर अपने बेबाक अंदाज और बयानों के लिए जानी जाती हैं। वह कई मुद्दों पर अपनी खुलकर राय देती हैं। अब उन्होंने राधिका केस में भी ऋचा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और अपना गुस्सा जाहिर किया। एक्ट्रेस ने टेनिस खिलाड़ी के पिता दीपक यादव को लूजर कहा। उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

‘PM को गाली देते रहते हैं’, प्रकाश राज पर अनुपम खेर का बड़ा बयान, बोले- ‘देश के प्रति विचार बदलें’

ऋचा ने शेयर किया पोस्ट

ऋचा चड्ढा ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एक शख्स के पोस्ट को री-शेयर किया। उस पोस्ट में राधिका की दोस्त हीमांशीखा सिंह राजपूत का वीडियो था। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में लिखा, “अपने ही बच्चे को मारने में कोई इज्जत नहीं होती। अगर कुछ घटिया लोगों ने पहले ही उसे कुछ कह दिया होता, तो अब पूरी दुनिया दीपक यादव को हमेशा के लिए एक हारे हुए इंसान के तौर पर याद रखेगी। दीपक यादव, तुमने इतिहास में एक हारे हुए और कायर के तौर पर अपनी जगह पक्की कर ली है।”

यूजर्स ने दिया रिएक्शन

अब इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।  एक शख्स ने लिखा कि वह पेरेंट्स नहीं, क्रिमिनल हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि सही कहा आपने वह हारे हुए और कायर है।

क्या था पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि दीपक अपनी बेटी के रील बनाने से परेशान था। जब उसने राधिका से यह सब ना करने के लिए कहा, तो राधिका की अपने पिता के साथ बहस हो गई थी, जिसके चलते दीपक ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, अब दीपक ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है।

2 घंटे 46 मिनट की ये थ्रिलर मूवी देख कांप उठेगी रूह, सस्पेंस का मिलेगा ऐसा डोज लास्ट तक सीट से बांधे रखेगी फिल्म