Richa Chadha On Working With Kangana Ranaut: द इंडियन एक्सप्रेस के शो एक्सप्रेसो के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा और डायरेक्टर कबीर खान पहुंचे। दोनों ही हिंदी सिनेमा जगत की एक शानदार पर्सनैलिटी हैं। फैंस उनके बारे में जानना पसंद करते हैं। इसी बातचीत में अभिनेत्री और निर्देशक ने प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल और एक्टर्स संग काम करने का अनुभव साझा किया। इस दौरान ऋचा चड्ढा ने कंगना रनौत के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने के अनुभव के बारे में बताया और कहा कि जरूरी नहीं कि सेट पर हर काम करने वाले को-एक्टर्स से दोस्ती हो।

दरअसल, ऋचा चड्ढा और कंगना रनौत ने साथ में फिल्म ‘पंगा’ के जरिए स्क्रीन साझा किया था। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी। ऐसे में एक्सप्रेसो के नए सेशन में ऋचा से उनके इसी फिल्म के दौरान के एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया कि एक्टर से नेता बनीं कंगना के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करना कैसा अनुभव रहा? उन्होंने सेट पर को-एक्टर संग दोस्ती पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उनके बीच बातचीत नहीं होती थी और दोनों काम भर मतलब रखती थीं।

ऋचा चड्ढा ने एक्सप्रेसो से बातचीत में कहा, ‘मैंने उनके साथ कोई भी बात नहीं की और ना ही उनसे दोस्ती की। लेकिन, मुझे लगता है कि यह ठीक है। हमें हर उस व्यक्ति से दोस्ती करने की जरूरत नहीं है जिसके साथ हम काम करते हैं। आपको सभी के साथ काम करने में सक्षम होना चाहिए।’ अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘फिल्म निर्माताओं के लिए स्थिति अलग होती है क्योंकि उन्हें हर किसी से, खासकर अभिनेताओं से लगातार संवाद करना पड़ता है।’ ऋचा ने कहा, ‘लेकिन कलाकारों के मामले में ऐसा नहीं है।’

पुरुषवादी विचारों की आलोचना की

ऋचा चड्ढा ने कुछ दावों पर भी टिप्पणी की, जो ‘पुरुषवादी’ अक्सर महिलाओं को नीचा दिखाने के लिए करते हैं, कि अगर पुरुष ना होते तो दुनिया में बहुत अधिक शारीरिक श्रम वाली गतिविधियां, जैसे कि उठाने और निर्माण कार्य नहीं होते। अभिनेत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति की ओर इशारा किया, जहां महिलाओं को पानी लाने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलने और कई भरे हुए बर्तनों को लेकर लौटने के लिए मजबूर होना पड़ता है ताकि इस तरह के खोखले दावों को खारिज किया जा सके कि महिलाएं शारीरिक श्रम नहीं कर सकती हैं।

गौरतलब है कि ऋचा चड्ढा को आखिरी बार पिछले साल 1 मई, 2024 को रिलीज हुई सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था। संजय लीला भंसाली की इस सीरीज में एक्ट्रेस के काम की काफी सराहना की गई थी। इसमें ऋचा का छोटा सा किरदार होता है, जिसका स्क्रीन पर ज्यादा स्पेस भी नहीं होता उससे वो स्क्रीन पर छाप छोड़ने में सफल रही थीं। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला और अदिति राव हैदरी जैसी अन्य अभिनेत्रियां भी थीं। जॉली वर्सेज जॉली, कोर्टरूम को बनाया कलेश का अड्डा, देखें अक्षय कुमार-अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर