एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर ऋचा चड्ढा भी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह कई बार देश-विदेश और इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी राय देती हुई नजर आती हैं। वहीं, उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने अभिनेता अली फजल से शादी की और बीते साल जुलाई में अपने पहले बच्चे बेबी गर्ल को जन्म दिया। कपल ने अपनी लाड़ली का नाम जुनेरा रखा और अब उन्होंने एक इंटरव्यू में यह बताया कि वह अपनी बेटी के जन्म से पहले काफी डर गई थीं।

जब उनको पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं, तो उन्हें लगा कि जैसे अब उनकी लाइफ खत्म हो जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि वह भारत में रहती हैं और अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए बंदूक रखना चाहती थीं। अब उनका ये स्टेटमेंट काफी वायरल हो रहा है।

LIVE: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘तन्वी द ग्रेट’ को दिल्ली में किया टैक्स फ्री, बोलीं- ऐसी मूवीज को बढ़ावा देने के लिए कमिटेड

प्रेग्नेंसी के समय डर गई थीं ऋचा

अभिनेत्री लिली सिंह को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मदरहुड के प्रति उनका पहला रिएक्शन डर था। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं थोड़ी डरी हुई थी। सोच रही थी कि क्लाइमेट चेंज हो रहा है, लोगों को मारा जा रहा है और दुनिया में बहुत-सी चीजें खराब चल रही हैं। ऐसे में क्या बच्चा पैदा करना सही होगा।”

इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा, “जब आप पूरी तरह से इंडीपेंडेंट होते हैं, तो चीजें काफी बदल जाती हैं, क्योंकि आपको थोड़ा ज्यादा जिम्मेदार होना पड़ता है। कम के कम शुरू के 6 महीने तक, बच्चे के लिए सिर्फ खाना उपलब्ध कराना ही बड़ी जिम्मेदारी होती है। ऐसे में मेरा शुरुआत में रिस्पॉन्स डर था। मैं सोच रही थी कि हे भगवान, क्या अब मेरी लाइफ खत्म हो गई।”

जब आया बंदूक रखने का ख्याल

ऋचा चड्ढा ने बताया कि एक मां के तौर पर वह बहुत ज्यादा कॉन्ससियस हो गईं। खासकर तब, जब उन्हें पता चला कि वह एक बेटी की मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैंने सोचा कि हम भारत में रहते हैं, मुझे बंदूक खरीदनी ही होगी। फिर बाद में सोचा कि नहीं हम देखे लेंगे। फिलहाल हम उसे अपनी तरह मजबूत बनाएंगे।”

श्रीदेवी का ऑनस्क्रीन पति; 10 सेकंड के सीन के लिए झेलनी पड़ी शर्मिंदगी, नाम बदलकर छोड़ दिया देश