Richa Chaddha: ऋचा चड्ढा आए दिन सोशल मीडिया पर हर मुद्दे को लेकर अपनी बेबाक राय रखती दिखती हैं। वहीं ट्रोल्स की भी कमी नहीं है, जो आए दिन ऋचा को किसी न किसी बात पर ट्रोल करते रहते हैं। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह जरूरतमंद लोगों को नौकरी देने की बात करती दिख रही हैं।

ऋचा चड्ढा ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘हम फिलहाल 6 नौकरियां देने के लिए तैयार हैं, अगर आप मुंबई में हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो संपर्क करें। या आप किसी को जानते हैं जिनको नौकरी की जरूरत है तो संपर्क करें। इस कठिन समय में हमें एक दूसरे का साथ देना ही चाहिए। धन्यवाद।’ ऋचा के इस पोस्ट को देख कर एक यूजर उनसे मस्ती लेने लगा। यूजर ने ऋचा चड्ढा को ट्विटर पर स्वरा भास्कर और कुनाल कामरा का नाम लेकर तंज कस दिया। पोस्ट में ऋचा को लिखा गया- ‘मैडम आप कुणाल कामरा और स्वरा भास्कर को नौकरी पर रख सकती हो? वैसे दोनों वेल्ले ही रहते हैं।’

https://twitter.com/RichaChadha/status/1269897201393627137

यूजर का ये ट्वीट देख कर ऋचा चड्ढा काफी गुस्से में आ गईं। उन्होंने ऐसे में इस यूजर को पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा- ‘उन्हें नौकरी की जरूरत नहीं, पर तुझे जरूर लगती है। कोई ढंग की नौकरी क्यों नहीं कर लेता? कब तक कायरों की तरह मुंह और नाम छुपाएगा। 2 रुपए वाला चवन्नी छाप रहेगा? अगर सच में इ्ज्जत वाला काम करना है तो नंबर भेज, तुझे भी नौकरी दे देंगे।’

https://twitter.com/RichaChadha/status/1269905701712719873?s=19

बता दें, ऋचा ने इस मुश्किल घड़ी में लोगों तक मदद पहुंचाने का एक रास्ता निकाला जिसमें उन्होंने बताया कि उनका एक दोस्त है दो नौकरियां दे रहा है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘मेरे एक दोस्त इस समय लोगों को रोज़गार दिलवाने की कोशिश में जुटें हैं। यदि आप 18-40 के बीच किसी ऐसे आदमी को जानते हैं जो -: डिलीवरी, सफ़ाई का काम कर सके, -: जिनके पास अपनी मोटरसाइकल और फ़ोन हो, -: जिन्हें इस समय नौकरी की ज़रूरत हो तो मुझे सूचना दें, धन्यवाद ।’