इन दिनों KiKi चैलेंज दुनिया भर के कई देशों में नौजवानों का सोशल अट्रैक्शन बना हुआ है। इस चैलेंज में ‘कीकी’ सॉन्ग बैकग्राउंट में चलाकर चलती गाड़ी का दरवाजा खोल डांस किया जा रहा है। इसी प्रक्रिया को चैलेंज के रूप में सोशल मीडिया पर चलाया गया है। अब तक इस तरह के वीडियोज बनाते हुए कई लोग एक्सिडेंट का शिकार हुए हैं। ऐसे में कई जगहों पर इस चैलेंज पर बैन भी लगाया गया।

लेकिन लोग फिर भी इस चैलेंज को ले रहे हैं। हाल ही में ‘फुकरे रिटर्न्स’ की एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी इस KiKi गाने पर थिरकती नजर आईं। लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस का अंदाज बिलकुल अलग था। दरअसल, एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इस गाने पर डांस करके लोगों को ऐसा न करने के लिए जागरूक कर रही हैं। जहां लोग इस गाने को बैकग्राउंड में चला कर चलती गाड़ी का दरवाजा खोल नाच रहे हैं, वहीं एक्ट्रेस ने जिम में एक्सरसाइज करते हुए इस गाने पर डांस किया।

https://twitter.com/RichaChadha/status/1027075522088656896

बैलेंस बनाने वाले टायर पर खड़े होकर एक्ट्रेस ने इस kiki चैलेंज को लिया। इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने इसे कैप्शन भी दिया। ऋचा ने लिखा- ‘KiKi इफ यू लव मी, डोंट जंप ऑउट ऑफ अ मूविंग कार’। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के जरिए लोगों से अपील करी कि ‘कीकी’ अगर आप प्यार करते हो तो ये काम न करें। एक्ट्रेस ने इसे हैशटैग के साथ लिखा kiki चैलेंज बैलेंस।

https://www.jansatta.com/entertainment/