‘जलेबी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) बीते सालों में फिल्मों से ज्यादा सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस को लेकर चर्चा में थीं। उन्हें इस केस में मुख्य अपराधी माना जा रहा था। एक्टर के घरवालों ने भी उन पर कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्हें ड्रग्स मामले में जेल तक जाना पड़ा था। इस केस में उनके साथ भाई शोविक का भी नाम आया था। हालांकि, बाद में उन्हें क्वीन चिट मिल गई थी। खैर, अब दोनों ही भाई-बहन इस मामले से उबर चुके हैं और अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने भाई शोविक के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसे वो उन्हें Kiss करते और उन पर प्यार लुटाते दिखाई दे रही हैं।
रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर भाई के साथ फोटोज को शेयर किया है। इसे देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो भाई शोविक के साथ पूल के किनारे बैठी हैं और उन पर जमकर प्यार लुटा रही हैं। एक्ट्रेस उन्हें kiss भी करते हुए नजर आ रही हैं। रिया ने शोविक के साथ फोटोज उनके जन्मदिन के मौके पर शेयर की है। इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने भाई को बर्थडे विश किया है। तस्वीरों में दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। उनकी फोटोज वायरल हो रही है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही ये सोशल मीडिया वो लोगों के निशाने पर आ गई हैं।
लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
रिया चक्रवर्ती की फोटोज पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। लोग उन पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। एक ने लिखा, ‘इसने तो नया बकरा पकड़ लिया हमारे सुशांत भाई को खाकर इसका पेट नहीं भरा।’ दूसरे ने लिखा, ‘अब इसका नंबर भी आ गया है ऊपर जाने का। तैयारी शुरू कर दो मेरे भाई।’ तीसरे ने लिखा, ‘नया बंदा मिला है।’ चौथे ने लिखा, ‘चिल दोस्त ये इसका भाई है।’ इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
बहरहाल, अगर रिया चक्रवर्ती के बारे में बात की जाए तो वो ‘एमटीवी रोडीज 19 – कर्म या कांड’ में नजर आईं। उनकी फिल्म की बात की जाए तो वो आखिरी बार फिल्म ‘चेहरे’ में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी, अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स नजर आए थे।