बी टाउन में इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म मेकर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की धूम है। स्टार कपल की शादी की तमाम रस्में शुरू हो चुकीं हैं और तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहे हैं। शादी का ग्रैंड सेलिब्रेशन हो रह है जिसमें इस कपल के दोस्त जमकर जश्न मना रहे हैं।

हल्दी सेरेमनी के बाद, दोनों की मेहंदी की रस्म ने उनके इस शादी के जश्न को और भी खास बना दिया है। फरहान और शिबानी की मेहंदी सेरेमनी में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती खूब मस्ती करती दिखाई दीं।

बता दें कि रिया चक्रवर्ती शिबानी दांडेकर ही छोटी बहन अनुषा दांडेकर की बेस्ट फ्रेंड हैं। मेहंदी की रस्म में रिया चक्रवर्ती ने अनुषा दांडेकर के साथ शाहरुख और काजोल की फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का गाने ‘मेहंदी लगा के रखना’ पर जबरदस्त डांस किया।

बंगले की छत पर हुआ सेलिब्रेशन- बता दें कि फरहान और शिबानी की शादी की रस्में उनके बंगले की छत पर ही रखी गईं थीं। इस दौरान तमाम लोग छत पर शबाना आजमी के साथ बातें करते दिखाई दिए।

फरहान के पिता और लेखक जावेद अख्तर ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए शादी की खबर की पुष्टि की थी जब उन्होंने कहा था कि समारोह उनके खंडाला फार्महाउस में होगा। उन्होंने यह भी कहा था कि यह एक निजी और छोटा इवेंट होगा जिसमें करीबी दोस्त और परिवार समारोह में शामिल होंगे।

वर्क फ्रंट की बात करें तो फरहान फिल्म ‘जी ले जरा’ के साथ बतौर निर्देशक वापसी करने वाले हैं, उन्होंने अपनी बहन जोया अख्तर और रीमा कागती के साथ इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म 2022 में फ्लोर पर जाएगी।

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने कथित तौर पर साल 2018 में डेटिंग शुरू की और अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे के साथ स्पेशल पोस्ट शेयर करते रहते थे। ये फरहान अख्तर की दूसरी शादी है। इससे पहले फरहान ने अधूना भवानी के साथ शादी की थी जो करीब 16 साल चली।