बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सुशांत सिंह रातपूत की मौत के बाद लंबे समय तक विवादों में घिरी रहीं। जिसके बाद एक्ट्रेस ने कैमरा से दूरी बनाकर रखी। रिया की लाइफ को लेकर भी खास अपडेट नहीं आए। लेकिन एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। रिया चक्रवर्ती को दोबारा से प्यार हो गया है। खबर है रिया चक्रवर्ती बंटी सजदेह को डेट कर रही हैं।

सोहेल खान की पूर्व पत्नी के भाई हैं बंटी
बंटी रियलिटी स्टार और फैशन डिजाइनर सीमा सजदेह के भाई हैं, और खेल और मनोरंजन में सबसे बड़ी टैलेंट फर्मों में से एक के मालिक हैं। कुछ समय पहले रिया चक्रवर्ती इनकी फर्म के साथ काम कर चुकी हैं।

बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं, लेकिन दोनों को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया है। हालांकि दोनों की तरफ से इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है।

जब परिवार ने लगाया था आरोप

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death) के बाद रिया की लाइफ में काफी उतार चढ़ाव आए। उनपर सुशांत को ड्रग देने का आरोप था।

बुरे वक्त में साथ खड़े रहे बंटी
सुशांत के परिवार की ओर से रिया पर परेशान करने, पैसों के लिए उन्हें टॉर्चर करने और सुशांत की हत्या में लिप्त होने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद वह ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय), केंद्रीय जांच ब्यूरो और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के निशाने पर थीं। एक्ट्रेस ने न केवल इंडस्ट्री, बल्कि सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी।

लंबे समय के बाद साल 2021 में रिया फिल्म ‘चेहरा’ में नजर आई थीं। सूत्रों की माने तो बुरे वक्त में बंटी हर दम रिया के साथ खड़े थे। जिसके कारण रिहा और उनकी दोस्ती गहरी हो गई और अब वह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।