मोदी सरकार सेना में भर्ती के लिए नई योजना लेकर आई है। जिसका उद्देश्य युवाओं को देश की सेवा करने का मौका देना है। इस योजना के अंतर्गत लोग चार वर्ष के सेना के तीनों अंगों में सेवा दे सकेंगे। एक वर्ग इसका विरोध कर रहा है, जिसमें सियासत से लेकर सिनेमा तक के लोग शामिल हैं। फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने विपक्षी पार्टियों को भी घेरा है।

विनोद कापड़ी ने ट्वीट किया कि, ‘मैं हैरान हूं कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दे भारत के अग्निवीर पर पूरा का पूरा विपक्ष चुप क्यों है? 18 से 22 साल के 75% फ़ीसदी बच्चे 22-26 साल की उम्र में बेरोजगार हो जाएंगे पर उससे बड़ा सवाल है कि क्या भारतीय फ़ौजियों के साथ 4-4 साल का प्रयोग होना चाहिए?’ एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “सिर्फ़ 4 साल के लिए फ़ौजी फिर फ़ौज से बाहर, सेना के सैकड़ों पूर्व अफसर सरकार के इस फैसले से हैरान और परेशान हैं। उनका मानना है कि एक सिपाही सालों-साल की तपस्या के बाद तैयार होता है। ये नया फैसला देश की सुरक्षा से खिलवाड़ है।”

उधर फिल्म एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी नाम के ट्विटर अकाउंट से किए ट्वीट पर कमेंट किया. हालांकि यह अकाउंट वेरीफाईड नहीं है और यह भी तय नहीं है कि यह अकाउंट जीडी बख्शी का ही है।

इस अकाउंट से लिखा गया कि,”मैं अग्निवीर योजना से दंग रह गया था। मुझे लगा कि शुरू में ये एक प्रायोगिक आधार पर परीक्षण किया जा रहा था। ये भारतीय सशस्त्र बलों को चीनियों की तरह अल्पकालीन अर्ध-प्रतिनिधि बल में परिवर्तित करने के लिए एक बड़े कदम जैसा है। भगवान के लिए ऐसा मत कीजिए।”

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने इसी ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा ,’ अब अपनी बारी आई तो….’

रवि किशन हुए ट्रोल: उधर भारतीय जनता पार्टी के नेता और एक्टर रवि किशन ने इस स्कीम को लेकर बताया कि उनकी बेटी भी सेना में जाना चाहती है। रवि किशन ने ट्विटर पर लिखा,”मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला,आज सुबह बोली पापा मुझे भी अग्निपथ स्कीम का हिस्सा बनना है, मैंने कहा- आगे बढ़ो बेटा।”

रवि के ट्वीट पर एडवोकेट नितीष पांडे ने लिखा,”उन गरीब युवा साथियों का सोचिए, जो सरकारी नौकरी के लिए सालों मेहनत करते हैं। क्या 4 साल के ठेके पर जाने के लिए?” निलेश पांडे ने लिखा,”सर जी नेता को भी 6 महीना के लिए ही चुना जाए। वो लाइफ में दोबारा चुनाव नहीं लड़ पाए ना ही उसे पेंशन का लाभ मिले। युवाओं की जिंदगी बरबाद करेंगे क्या?”

क्या है अग्निपथ योजना? 14 जून को सरकार ने थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत तीनों सेनाओं में इस साल 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे। सेना में भर्ती के लिए उम्र 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिनका चयन सेना में भर्ती के लिए होगा, उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा।

ये होगा वेतन: प्रत्येक अग्निवीर को पहले साल में प्रति माह 30,000 रुपए पर दिए जाएंगे, जिसमें से 9,000 रुपए सरकार के समान योगदान वाले एक कोष में जाएंगे। वहीं दूसरे, तीसरे और चौथे साल में अग्निवीर का मासिक वेतन 33,000 रुपए, 36,500 रुपए और 40,000 रुपए होगा। इसके अलावा अग्निवीर को सेवा निधि पैकेज के रूप में 11.71 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।