बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी इस बार आपराधिक छवि वाले लोगों को टिकट नहीं देगी। बताया जा रहा है कि इसी वजह से बसपा विधायक मुख्तार अब्बास नकवी को भी अगले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा। बसपा सुप्रीमो के इस कदम से यूपी की राजनीति में आपराधिक छवि वाले नेताओं पर बहस तेज हो गई है। इसी मुद्दे पर एक डिबेट के दौरान बोलते हुए रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने कहा है कि अब सरकार जनता के लिए नहीं रही बल्कि अपराधियों के लिए हो चुकी है।
भारत समाचार के डिबेट शो में एंकर और एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा ने सूर्य प्रताप सिंह से पूछा, ‘ऐसी क्या मजबूरी है कि इन राजनीतिक दलों के लिए कि माफिया मजबूरी है?’
जवाब में सूर्य प्रताप सिंह बोले, ‘जीत का फॉर्मूला मतलब बाहुबल और धनबल। जब से इस देश में लोकतंत्र ने जन्म लिया है तबसे बाहुबली रहे हैं और बढ़ते चले जा रहे हैं। अब तो मुझे लगता है कि जैसे अब्राहम लिंकन ने कहा था..वैसा ही एक कोट मैं भी दे देता हूं- ये सरकार अपराधियों की, अपराधियों के द्वारा और अपराधियों के लिए है।’
वो आगे बोले, ‘लोगों के लिए नहीं है सरकार। अब तो कोई भी राजनीतिक दल ये नहीं कह सकता कि हमारे यहां अपराधी नहीं हैं… हमाम में सब नंगे हैं। मैं क्रिमिनल्स की बात कर रहा हूं, राजनीतिक क्रिमिनल्स की बात नहीं कर रहा। मैं आदतन अपराधियों की बात कर रहा हूं। रेप है अपहरण है। वो अपराधी सत्ता की बड़ी कुर्सी तक पहुंच जा रहे हैं। लोकतंत्र पर आम जन का भरोसा क्या रहेगा?’
सूर्य प्रताप सिंह ने कहा है कि आज के समय में कोई भी आम आदमी चुनाव नहीं लड़ सकता। आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘अभी चुनाव आएगा, हर राजनीति पार्टी.. चाहे वो सत्ता में हो या नहीं, नीले, लाल, हरे.. सैकड़ों हेलीकॉप्टर उड़ेंगे यूपी में। रैलियां होंगी, करोड़ों रुपए के मंच सजेंगे। वो पैसा कहां से आ रहा? वो एक नंबर का पैसा है क्या?’
सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि वो पैसा कॉरपोरेट माफियाओं का है जो एक तरह से क्रिमिनल ही हैं।