Reshma Pathan: हिंदी सिनेमा की सबसे प्रभावशाली फिल्मों में से एक फिल्म ‘शोले’ है। इस फिल्म का हर किरदार, हर गाना यहां तक की फिल्म के डायलॉग आज भी दर्शकों को याद हैं। रमेश सिप्पी की फिल्म का एक सीन काफी पॉपुलर हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस हेमा मालिनी कहती हैं- ‘चल धन्नों, आज तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है।’ सीन में बसंती (हेमा) गब्बर के आदमियों से जान बचाकर भागती है। इस दौरान तेजी से बसंती अपने तांगे में आकर बैठती है और अपनी घोड़ी धन्नो से तेजी के साथ भागने के लिए कहती है।

इस फिल्म को कितनी ही बार देख चुके फैन्स सीन में बसंती की तारीफ करते नहीं थकते। आपको बता दें, इस सीन में कुछ शॉट्स में हेमा के अलावा उनके बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया था। इस सीन को फिल्माते वक्त हेमा के बदले एक स्टंट वूमेन ने इस खतरनाक स्टंट को अंजाम दिया था। वह महिला देश की पहली महिला स्टंट कलाकार हैं, उनका नाम है- रेशमा पठान। इस नाते अब रेशमा पठान पर एक बायोपिक बनी है। रेशमा पर बनी बायोपिक को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जा रहा है। ‘द शोले गर्ल’ नाम से रेशमा पर बनी बायोपिक उनके जीवन पर पूरी तरह से आधारित है।

बता दें, स्टंट कलाकार रेशमा हेमा की बॉडी डबल के रूप में और भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हेमा की ऐसी कई हिट फिल्में रही हैं जिनमें रेशमा ने हेमा की जगह स्टंट सीन्स दिए हैं। बायोपिक में रेशमा का किरदार बिदिता बैग निभा रही हैं।

बिदिता के मुताबिक, ‘मुझे रेशमा पठान के बारे में पहले पता नहीं था। मैं दिल से जानना चाहती थी कि रेशमा पठान कौन है। उसके बाद जब मैंने रेशमा की कहानी सुनी तो मुझे लगा कि देश की इस पहली स्टंट वुमन के बारे में पूरे देश को जानना चाहिए।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)