रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि अर्नब गोस्वामी को कथित रूप से 53 वर्षीय एक इंटीरियर डिजाइनर की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। लेकिन रिपब्लिक भारत का कहना है कि जिस मामले में अर्नब की गिरफ्तारी हुई है वो केस बंद हो चुका है।
रिपब्लिक टीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक अपनी वेबसाइट की एक खबर को शेयर करते हुए लिखा, ‘अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने किया अरेस्ट, बंद हो चुके केस में हुई गिरफ्तारी।’ उनकी गिरफ्तारी और उनके साथ मुंबई पुलिस द्वारा किए गए कथित हाथापाई को लेकर कई बड़े और प्रतिष्ठित लोग सामने आए हैं। रिपब्लिक टीवी पर मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कहा, ‘ऐसी क्या बात है जो एक पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह लोकतंत्र का अपहरण है।’
वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रिपब्लिक भारत से बातचीत में इस गिरफ्तारी को लोकतंत्र पर हमला बताया और बोले कि क्या हम फासीवादी युग में लौट रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के शह पर महाराष्ट्र सरकार ने इमरजेंसी जैसे हालात फिर बना दिए। अर्नब पर कांग्रेस के इशारे पर यह कारवाई की गई है, आज महाराष्ट्र सरकार ने लोकतंत्र का गला घोट दिया है।’
#IndiaWithArnab | अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने किया अरेस्ट, बंद हो चुके केस में हुई गिरफ्तारीhttps://t.co/Mnyve9mvxh
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) November 4, 2020
वेबसाइट लाइव लॉ के मुताबिक, अर्नब गोस्वामी को 2018 के एक मामले में आईपीसी की धारा 306 के तहत गिरफ्तार किया गया है जिसमें उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। मराठी इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक की कथित आत्महत्या से उनकी गिरफ्तारी को जोड़ा जा रहा है।
मई 2018 में कथित रूप से आत्महत्या से पहले डिजाइनर ने एक खत लिखकर अर्नब गोस्वामी पर यह आरोप लगाया था कि रिपब्लिक के स्टूडियो का इंटीरियर डिजाइनिंग कराने के बाद भुगतान नहीं किया गया था। हालांकि पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उन पर यह करवाई किस मामले को लेकर की गई है।