गणतंत्र दिवस का सेलिब्रेशन देशभक्ति के गीतों के बीना अधूरा होता है। इस दिन प्रेड देखने के साथ ही, लोग देशभक्ति के गीतों को सुनना भी पसंद करते हैं। अगर आप भी बेहतरीन हिंदी गीतों की तलाश कर रहे हैं, तो यहां बताए गए गानों को तुरंत प्लेलिस्ट का हिस्सा बना लें। खास बात है कि इन गानों को सुनने के बाद हर किसी का दिल गर्व से भर जाता है।

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस वह मौका होता है, जब हर दिल में देशभक्ति का जज्बा अपने चरम पर पाया जाता है। इस गर्व के पल के दौरन देशभक्ति के गीतों की गूंज हो, तो माहौल जोश और गर्व से भर जाता है। स्कूल के कार्यक्रम से लेकर ऑफिस सेलिब्रेशन को खास बनाने का काम ये देशभक्ति के गीत करते हैं, जिनकी गूंज के बिना सेलिब्रेशन का रंग फीका नजर आता है।

यह भी पढ़ें: Border 2 Collection Day 3: ‘बॉर्डर 2’ का बड़ा धमाका, तीन दिनों में कमाए 100 करोड़, ‘धुरंधर’ का भी तोड़ दिया रिकॉर्ड

26 जनवरी के लिए बेस्ट देशभक्ति गाने

  • सारे जहां से अच्छा– भारत माता के प्रति प्रेम को बयां करने वाला यह गीत गणतंत्र दिवस के दिन सबसे ज्यादा सुना जाता है।
  • ऐ मेरे वतन के लोगों– शहीदों की कुर्बानी को दिखाने वाला यह गाना थोड़ा भावुक कर देता है।
  • वंदे मातरम्– हर भारत के नागरिक के दिल में गर्व की भावना जगाने वाला यह राष्ट्रगीत गणतंत्र दिवस के मौके पर जरूर सुना जाता है।
  • मां तुझे सलाम– एआर रहमान का जोशीला देशप्रेम गीत आपके दिलों में राष्ट्र के प्रति सम्मान और प्रेम पैदा करता है।
  • देश रंगीला– देश की विविधता और खूबसूरती को दिखाने वाला यह गाना गणतंत्र दिवस के मौके पर जरूर सुनें।
  • चक दे इंडिया शाहरुख खान की फिल्म का यह गाना जुनून और जीत की भावना पैदा करने का काम करता है।
  • ये जो देश है तेरा– एआर रहमान का यह गाना मातृभूमि से जुड़ाव का एहसास करवाता है।

इन गानों की खास बात है कि ये भारत के इतिहास, बलिदान और एकता की कहानी कहते हैं। 26 जनवरी के मौके पर इन गानों को गुनगुना कर नागरिक अपने कर्तव्यों और अधिकारों को याद कर सकता है।