Republic Day 2026: संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक हैं। छोटे से लेकर बड़े स्टार तक एक बार जरूर अपने करियर में उनके साथ काम करने की इच्छा रखते हैं। बता दें कि डायरेक्टर अपनी कहानियों के साथ-साथ भव्य सेट और फिल्मों में समां बांधने के लिए जाने जाते हैं। वहीं, इस बार गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने वाली सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की झांकी डिजाइन करने का काम भी उन्हें ही सौंपा गया था।
झांकी की थीम ‘भारत गाथा’ रखी गई और यह कहना गलत नहीं होगा कि निर्देशक ने इसे बखूबी अंजाम दिया। बता दें कि सिर्फ संजय लीला भंसाली ही नहीं, बल्कि गायिका श्रेया घोषाल ने भी इसमें निर्देशक का साथ दिया। इस झांकी के लिए उन्होंने एक गीत तैयार किया और उनका गाया गीत झांकी के जुलूस के दौरान बजाया गया।
यह भी पढ़ें: ‘इंडियन आर्मी में कमांड एंड कंट्रोल है ही नहीं’, सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ देखकर क्यों निराश हुए फौजी?
झांकी में दिखी सिनेमा की झलक
इस झांकी में बड़े-बड़े शब्दों में ‘बॉक्स ऑफिस’ और ‘कमिंग सून’ लिखा हुआ था। साथ ही पारंपरिक पोशाक पहने डांसर विशेष रूप से तैयार किए गए गीत पर डांस कर रहे थे। लाल और गोल्डन रंगों में सजी यह झांकी देखने में बेहद आकर्षक थी, जिसमें नर्तकों ने भी उसी रंग की ड्रेस पहनी हुई थी। झांकी के पीछे फिल्म रील भी दिखाई गई थी, जिन पर ‘मदर इंडिया’ जैसी फिल्मों के दृश्य दिखाए गए, जो भारतीय सिनेमा की समृद्ध विरासत का जश्न मना रहे थे।
बता दें कि यह पहली बार है जब सरकार ने गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने के लिए किसी फिल्म निर्माता को आमंत्रित किया। परंपरागत रूप से परेड में भारत की सैन्य शक्ति और क्षेत्रीय संस्कृतियों को प्रदर्शित किया जाता है, लेकिन यह पहली बार है जब एक पूरी झांकी भारतीय सिनेमा को समर्पित की गई है, जो फिल्म इंडस्ट्री के विकास और वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने में इसके महत्व को दर्शाती है।
संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ के निर्माण में व्यस्त हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर अभिनीत फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ का भी निर्माण किया है। रवि उदयवार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 फरवरी, 2026 को रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार साथ दिखे सनी देओल और ईशा देओल, अहाना ने भी दिए भाई-बहनों के साथ पोज
