प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in AMU) मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के AMU Centenary Celebration में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां पीएम मोदी ने अपने भाषण से लोगों का दिल जीत लिया। इसी को लेकर रिपब्लिक भारत के शो पूछता है भारत में तगड़ी बहस छड़ती दिखी। अर्नब गोस्वामी के शो में दो पैनलिस्ट आपस में भिड़ते नजर आए।
ऐसे में पीएम मोदी के खिलाफ बोलने वाले पैनलिस्ट पर मुफ्ती मौलाना भड़कते नजर आए। अर्नब के शो में डिबेट के दौरान दूसरे पैनलिस्ट पर वह बिफरते हुए बोले कि आप ऐसे देश में रहते हैं जहां आपको बोलने की इतनी स्वतंत्रता मिली हुई है। मुफ्ती कहते हैं- ‘आप भारतीय होने पर गर्व करते हो और वजीर-ए-आजम को गालियां देते हो?
उन्होंने आगे कहा- ‘मुझे ताज्जुब इन लोगों पर हो रहा है कि जो AMU को बदनाम करने में लगे हुए थे आज प्रधानमंत्री का भाषण सुनकर के उनकी, स्पीच सुनकर के, उनके खयालात सुनकर के उन लोगों की रूह निकली जा रही है। उनमें आज भी इतनी बौखलाहट है कि प्रधानमंत्री के मेसेज को अभी भी वो लोग निगेटिव ले रहे हैं। आज मोदी जी की स्पीच को जिस अंदाज से मैंने सुना, मैंने दो बार सुना।’
अर्नब के शो में बिना रुके वह आगे बोले- ‘इतना शानदार भाषण था, ये ऐतिहासिक तारुफनामा है। किसी ने नहीं सोचा होगा कि वजीर-ए-आजम ऐसी बात कहेंगे ऐसी तारीफ करेंगे AMU के लिए। ये एक जोरदार तमाचा है इन लोगों पर जो उनको कभी तो कहते हैं कि ये प्रधानमंत्री मायनॉरिटी की बात करते हैं, कभी मैजॉरिटी की बात करते हैं। कभी मुसलमानों की कभी हिंदुओं की। तरह तरह के इल्जामात जो लगा रहे हैं उन पर उन सभी पर ये एक बहुत बड़ा तमाचा है।’
शो पूछता है भारत में सवाल करते हुए उन्होंने कहा- ‘अरे आप भारतीय होने पर फकर करते हो और वजीर-ए-आजम को गालियां देते हो? आप इस देश में रह रहे हो, कि आपको इतनी आजादी है कि आप वजीर-ए-आजम को गालियां दे रहे हो। आप राष्ट्रपति महोदय के लिए ऐसा बोल रहे हो। अरे अपने गिरेबान में झांको। क्या आप देशद्रोही हो या फिर आप राष्ट्र के साथ हो?’