शाहरुख खान के लिए ये साल बेहद खास है। पूरे चाल साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करना किंग खान के लिए लकी साबित हुआ है। पहले ‘पठान’ और अब ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। इसके बाद अब खान की फिल्म ‘डंकी’ भी आने वाली है। जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ये फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि इसकी तारीख साल 2024 तक टल गई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्ममेकर्स फिल्म को क्रिसमस पर रिलीज करना चाहिए या नहीं, इसपर विचार कर रहे हैं। क्योंकि खान ने एक ही साल में बैक-टू-बैक दो सुपरहिट फिल्में दी हैं। शाहरुख खान के करीबी ने मीडिया को बताया कि अगले साल की शुरुआत में ‘डंकी’ को रिलीज किया जा सकता है। इस साल शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर रही हैं। इसलिए बेहतर होगा कि कुछ महीनों का इंतजार किया जाए। कहा जा रहा है कि ‘पठान’ और ‘जवान’ लंबा सफर तय करें,इसलिए Dunki की रिलीज डेट टाली जा रही है।
बता दें कि शाहरुख खान की ‘पठान’ पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस वक्त की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ को नवंबर से पहले ओटीटी पर स्ट्रीम नहीं किया जाएगा।
शाहरुख खान के फैन क्लब ने शेयर किया वीडियो
जहां एक तरफ ‘डंकी’ की रिलीज डेट के टलने की खबर सामने आ रही है। वहीं शाहरुख के फैंस उनकी फिल्म का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। ट्विटर पर शाहरुख खान के फैन पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बताया है कि ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद शाहरुख खान नए एक्शन के लिए तैयार हैं।
वीडियो में किंग खान बेहतरीन अंदाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ ये भी बताया गया है कि इसके बारे में 16 सितंबर को डिटेल में जानकारी दी जाएगी। वीडियो में खान को जंजीर से बांधा हुआ है और वह कह रहे हैं, ‘मजा तो अब आएगा।’