बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में लीड रोल निभाते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन वह इससे पहले डायरेक्टर जेके बिहारी की मूवी ‘बीवी हो तो ऐसी’ में एक छोटा सा किरदार निभाते हुए भी दिखाई दिए थे। अब इसी फिल्म के निर्देशक ने सेट और दबंग खान से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं। जेके बिहारी ने बताया कि अभिनेता हमेशा समय के पाबंद थे। हालांकि, कई बार ऐसा होता था, जब वह अपने डायलॉग नहीं बोल पाते थे और उस समय रेखा ने उनकी मदद की थी।
सेट पर कैसा था सलमान खान का बर्ताव
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बात करते हुए जब डायरेक्टर से पूछा गया कि क्या सलमान खान सेट पर गुस्से में रहते थे, तो जेके बिहारी ने कहा, “उस समय सलमान मेरे साथ बहुत अच्छे थे, कोई समस्या नहीं थी।” फिर जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने काम को लेकर गंभीर थे, तो निर्देशक ने कहा, “वह गंभीर तो थे, लेकिन उस समय उन्हें ज्यादा कुछ पता नहीं था। उनसे काम करवाने के लिए धैर्य रखना पड़ता था। वह सेट पर हमेशा समय पर आते थे।”
यह भी पढ़ें: Chhath 2025: ‘छठ घाटे चली’- खेसारी लाल यादव की आवाज में सुने छठी मैया का ये भोजपुरी गीत, मन को मिलेगा सुकून
रेखा ने की थी सलमान की मदद
डायरेक्टर ने बताया कि जब सलमान अपने शॉट्स के दौरान लड़खड़ाते थे, तो रेखा उन्हें सिखाने में समय लगाती थीं। निर्देशक बोले- “कभी-कभी मैं परेशान हो जाता था, क्योंकि सलमान को अपने डायलॉग बोलने में दिक्कत होती थी। वह नए थे और उन्होंने कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी। फिर रेखा मुझे इंतजार करने के लिए कहती थीं और वह उनकी मदद करती थीं।”
रेखा ने सुनाया था किस्सा
एक बार ‘बिग बॉस’ में रेखा ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि मैं सुबह टहलने जाती थी और वह बहुत छोटे थे, 6-7 साल के रहे होंगे, साइकिल चलाते थे। मैं आगे चलती थी और वह मेरे पीछे-पीछे आते थे। उनको मालूम ही नहीं था कि उस वक्त इनको मुझसे इश्क हो गया था। यह सच है, क्योंकि उन्होंने घर जाकर अपने लोगों से कहा था कि मैं बड़ा होकर उस लड़की से शादी करना चाहता हूं।”
यह भी पढ़ें: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिला ‘आर्मी चीफ कमेंडेशन कार्ड’, सेना प्रमुख ने किया सम्मानित