Rekha Slaps Paparazzi: बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की एक झलक पाने को लोग आज भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। वो किसी भी इवेंट या पार्टी में जाती हैं तो उसकी रौनक ही बढ़ जाती है और सारी लाइमलाइट एक्ट्रेस चुरा लेती हैं। ऐसे में उन्हें बीती शाम डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ एक इवेंट में देखा गया, जिसमें उन्होंने अपने लुक से एक बार फिर से सारी लाइमलाइट चुरा ली। लेकिन इस दौरान वो पैपराजी को थप्पड़ मारकर चर्चा में आ गईं। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। रेखा ने पैपराजी को थप्पड़ मारा। इस खबर को जानने के बाद हर कोई शॉक्ड लेकिन आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने पैपराजी को प्यार से मारा है। दरअसल, एक्ट्रेस बुधवार की रात को मुंबई में ग्लोबल स्पा अवॉर्ड्स में शिरकत की थी। इस फंक्शन में रेखा, जरीन खान, वाणी कपूर, मानुषी छिल्लर और रणदीप हुड्डा समेत कई कलाकार पहुंचे थे। लेकिन इस इवेंट में रेखा ने लाइमलाइट बटोर ली थी। अपने लुक से उन्होंने सभी को दीवाना बना दिया। वो अपने लुक से काफी चर्चा में तो हैं ही लेकिन, इस बीच वो पैपराजी को थप्पड़ मारने को लेकर हैडलाइन्स में आ गई हैं।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि रेखा मनीष मल्होत्रा का पकड़कर बाहर निकलती हैं तभी उन्हें भीड़ घेर लेती है और लोग सेल्फी लेते हैं साथ ही एक्ट्रेस पैपराजी को भी देती हैं। इसी बीच एक फोटोग्राफर उनके साथ फोटो के लिए रिक्वेस्ट करता है और रेखा जल्दी में होती हैं। फिर भी वो रिक्वेस्ट पर फोटो क्लिक कराती हैं। इसके बाद जाते हुए उसे धीरे से प्यार से एक थप्पड़ मारते हुए जाती हैं। फोटोग्राफर का भी रिएक्शन शानदार होता है। वहीं, वीडियो इस वाकये के बाद वायरल हो जाता है। इस पर लोग खूब कमेंट्स करते हैं।
लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन्स
अगर रेखा के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘ये बहुत लकी है। कम से कम उन्होंने इसे छुआ तो सही। अब वो नहीं नहाएगा।’ दूसरे ने उनके लुक को लेकर लिखा, ‘आप तो दिन प्रतिदिन खूबसूरत होती जा रही हो।’ इसके अलावा एक अन्य ने लिखा, ‘एकदम क्लासी लुक है।’ इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उनका वीडियो वायरल हो रहा है। इसे हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।