Rekha On Second Marriage: बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। पिछले दिनों उनकी खबर ने बवाल मचा दिया कि वो अपनी फीमेल सेक्रेटरी के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहती हैं। यासिर उस्मान द्वारा लिखी गई एक्ट्रेस की बायोग्राफी का हवाला देते हुए इस बात का जिक्र किया गया था, हालांकि लेखक का रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा है कि ऐसी किसी भी बात का जिक्र उन्होंने अपनी किताब में नहीं किया है। इसी बीच अब रेखा का एक पुराना स्टेटमेंट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बेबाकी के साथ अपनी दूसरी शादी पर राय रखी थी। वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तो सफल हैं मगर पर्सनल लाइफ में असफल। उन्होंने अपनी जिंदगी में प्यार किया और शादी भी की, लेकिन जीवन भर प्यार के लिए तरसी हैं।

रेखा की पर्सनल लाइफ काफी मुश्किल भरी रही है। साल 1990 में एक्ट्रेस ने दिल्ली के एक बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन उसी साल उनके पति ने सुसाइड कर लिया था। इसके बाद जब वो सिमी ग्रेवाल के शो में पहुंची थीं, उनसे इस दौरान उनकी दूसरी शादी को लेकर सवाल किया गया था। इस सवाल का जवाब एक्ट्रेस ने बेबाकी के साथ दिया था। एक्ट्रेस के जवाब ने हर किसी को हैरान कर दिया था। रेखा ने कहा था कि ‘आपका मतलब किसी आदमी से है?’ इस पर सिमी ने कहा था कि ‘ठीक है जाहिर तौर पर महिला नहीं।’

वहीं, इस पर रेखा दोबारा जवाब देती हैं कि ‘क्यों नहीं?’ इसके बाद एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि ‘उनके दिमाग में, उन्होंने खुद से, अपने प्रोफेशन से और अपने लव्ड वंस से शादी कर ली है।’ साथ ही एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि ‘वो कोई सनकी इंसान नहीं हैं।’ इस दौरान सिमी को कहते हुए देखा गया था कि ‘एक पुरुष ही महिला को सुरक्षा दे सकता है।’ तो उनकी बात को काटते हुए रेखा ने जवाब दिया था कि ‘इसका पुरुष से कोई लेना-देना नहीं है। सब इस पर निर्भर करता है कि वो कैसी इंसान हैं।’

अमिताभ बच्चन से कबूली थी प्यार की बात

इसके साथ ही इस इंटरव्यू के दौरान रेखा ने सिमी ने पूछा था कि ‘उन्हें अमिताभ बच्चन से प्यार है?’ इसका जवाब भी एक्ट्रेस ने बेझिझक दिया है और कहा कि ‘बिल्कुल है।’ एक्ट्रेस ने इसे मूर्खतापूर्ण सवाल भी कहा था। उन्होंने आगे कहा था कि ‘उन्हें आजतक कोई ऐसा बच्चा, बूढ़ा, औरत, आदमी और जवान नहीं मिला जो उनसे दीवानों की तरह प्यार ना करता हो। तो वो कैसे बच सकती हैं।’