बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। इसके अलावा उनके फैशन और स्टाइल के लिए भी वह जानी जाती हैं। रेखा भले ही मौजूदा समय में किसी फिल्म का हिस्सा ना हो लेकिन फिर भी वह फिल्म जगत पर राज कर रही हैं और किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं।
हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में उनकी बायोग्राफी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ के हवाले से दावा किया जा रहा है कि वह अपनी सेक्रेटरी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। वहीं इन दावों पर किताब के लेखक यासिर उस्मान ने इन सभी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी थी।
लेखक ने इन सभी रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया। जिनमें कहा गया था कि उनकी किताब में दावा किया गया है कि दिग्गज एक्ट्रेस कई सालों से अपनी सेक्रेटरी के साथ ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ में हैं। लेखक ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है।
लेखक यासिर उस्मान ने तोड़ी चुप्पी
लेखक यासिर उस्मान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ यह अफसोस वाली बात है कि कैसे क्लिकबेट पत्रकारिता तथ्यों की पुष्टि नहीं कर रही है और अक्सर ये महिलाओं को निशाना बनाते नजर आ रहे हैं। मेरी किताब रेखा द अनटोल्ड स्टोरी’ के हवाले से लिव-इन रिलेशनशिप का आरोप लगाने वाले आर्टिकल्स पूरी तरह से मनगढ़ंत और गलत हैं। उनको तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। इसका इरादा सिर्फ सनसनीखेज पैदा करना है। मैं कहना चाहूंगा कि जो बातें मीडिया में कही जा रही हैं, वैसा मेरी किताब में नहीं लिखा हुआ है। इसके अलावा पूरी लिव इन रिलेशनशिप या फिर सेक्शुअल रिलेशनशिप वाली बात भी मैंने अपनी किताब में कहीं भी इस्तेमाल नहीं की है।’
लीगल एक्शन की चेतावनी
यासिर ने इस बयान में आगे लिखा है कि ‘ये सब गलत, मिसलीड करने वाले पत्रकारों की देन है और कुछ सालों में जब तब रि-सरफेस हो जाते हैं। अगर मेरी और मेरी किताब ‘रेखा द अनटोल्ड स्टोरी’ के कोट को गलत तरीके से पेश करने वाले तथ्यों को सुधारा नहीं गया तो मैं कानूनी कार्रवाई से भी पीछे नहीं हटूंगा।’
रिपोर्ट्स में क्या दावा किया गया?
कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि फरजाना रेखा की परफेक्ट पार्टनर हैं। वो उनकी सलाहकार, दोस्त और सपोर्टर हैं। रेखा उनके बिना नहीं जी सकती हैं। रेखा की भरोसेमंद सेक्रेटरी फरजाना को ही उनके बेडरूम में जाने की इजाजत है। यहां तक कि घर के किसी स्टाफ को उनके रूम में जाने की अनुमति नहीं है।