बॉलीवुड की आइकॉनिक एक्ट्रेस रेखा अपनी दमदार अदाकारी के अलावा बेबाक और बिंदास पर्सनालिटी के लिए भी जानी जाती हैं। रेखा ने अपनी जिंदगी हमेशा अपनी शर्तों पर जी है, वो कभी किसी और के बनाए नियमों पर नहीं चलती हैं। रेखा ना सिर्फ अपने फैशन और फिल्मों से बल्कि विचारों से भी अपने समय से काफी आगे थीं। उन्होंने अपने विचारों से कई बार समाज की रुढ़ियों को तोड़ा।
यासिर उस्मान की किताब ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में उनकी जिंदगी के कई अनकहे हिस्सों का ज़िक्र है। यह किताब सिर्फ रेखा की जीवनी ही नहीं बल्कि उस महिला की कहानी है जिसने अकेले ही समाज की सोच को खुली चुनौती दी थी।
जब रेखा ने कहा – शादी से पहले संबंध बनाना नेचुरल है
यासिर उस्मान की किताब ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में जिक्र है कि रेखा ने एक इंटरव्यू में कहा था:
“शादी से पहले शारीरिक संबंध बहुत स्वाभाविक है। और जो लोग कहते हैं कि एक अकेली महिला को केवल अपनी सुहागरात को ही संबंध बनाना चाहिए, वे बकवास कर रहे हैं।”
उनके इस बयान ने उस वक्त लोगों को हैरान कर दिया लेकिन रेखा ने कभी भी अपनी राय नहीं बदली। एक्ट्रेस ने यह भी कहा:
“आप किसी पुरुष के बहुत करीब नहीं आ सकते बिना शारीरिक संबंध बनाए।”
और जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी डर नहीं लगता, तो रेखा ने जवाब दिया:
“यह महज संयोग है कि मैं अब तक कभी गर्भवती नहीं हुई।”
रेखा की जिंदगी – ग्लैमर के पीछे छिपी एक्ट्रेस की जद्दोजहद
रेखा का नाम समय-समय पर कई दिग्गज अभिनेताओं से जुड़ता रहा, सबसे पहला नाम अमिताभ बच्चन का है। बिग बी के अलावा रेखा का नाम विनोद मेहरा और जितेंद्र के साथ भी जुड़ा। हालांकि रेखा का सबसे चर्चित रिश्ता अमिताभ बच्चन के साथ ही रहा। रेखा या अमिताभ ने कभी इस अफेयर को स्वीकार नहीं किया मगर एक्ट्रेस ने कई बात की तरफ इशारा किया।
रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। लेकिन यह रिश्ता सिर्फ 6 महीने चला। यासिर उस्मान की किताब में बताया गया है कि हनीमून के दौरान ही रेखा को एहसास हो गया था कि वे दोनों एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं।
दुख की बात ये रही कि शादी के कुछ महीनों बाद ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली। इस हादसे के बाद भी रेखा ने फिर से खुद को आत्मविश्वास और आत्मसम्मान के साथ खड़ा किया और आज तक एक मजबूत लेडी के रूप में खड़ी हैं।
हर गम मुस्कुराकर सहती हैं रेखा
रेखा को समाज ने उन्हें कई नाम दिए, उन्हें ‘दिवा’ के साथ ‘वैंप’ और ‘होमब्रेकर’ जैसे टैग भी मिले मगर रेखा ने हर टैग को मुस्कुराकर सहा और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
किताब में यासिर उस्मान लिखते हैं:
“रेखा को जानना एक परत-दर-परत कहानी को पढ़ने जैसा है। वो जितनी बाहर से चमकती हैं, अंदर से उतनी ही जटिल और मजबूत हैं।”
रेखा आज भी हैं रहस्यमयी और प्रभावशाली
रेखा अब भी जहां जाती हैं, वहां अपनी मौजूदगी से सबका ध्यान खींच लेती हैं। लोग उनसे इंस्पायर होते हैं और उनके जैसा बनना चाहते हैं। कई एक्ट्रेसेज का सपना है कि वो इंडस्ट्री में रेखा की तरह चमके। मगर उनके जैसा कोई कहां बन पाएगा।
क्या आप जानते हैं एक बड़े स्टार ने रेखा को टाइमपास कहा था, यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर।
