Rekha On Gossips About Herself: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने ‘सिलसिला’, ‘उमराव जान’, ‘घर’, ‘बीवी हो तो ऐसी’ और ‘कृष’ समेत कई फिल्मों में काम कर फैंस के बीच अपनी एक जबरदस्त पहचान बनाई। एक्ट्रेस अपने अभिनय के साथ-साथ अपने अंदाज को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहती हैं। ऐसे में उन्होंने कई बार अभिनय के अलावा अपने बयानों और अफेयर को लेकर भी लाइमलाइट लूटी।
उस दौरान एक्ट्रेस काफी चर्चा में भी रहती थीं। ऐसे में एक बार उन्होंने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब वह अपने बारे में गॉसिप पढ़ती थीं, तो उनको कैसा लगता था। फिर कुछ सालों बाद एक्ट्रेस ने इन सब से परेशान होकर किसी से बात न करने का फैसला लिया था।
गॉसिप पढ़कर ऐसा था रिएक्शन
एक्ट्रेस से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि सुपरस्टार होने के नाते आपके गॉसिप हमें ज्यादा पढ़ने को मिलते हैं, लेकिन जब आप खुद वो गॉसिप खुद पढ़ती हैं अपने बारे में, तो आपको कैसा लगता है। इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि शुरू-शुरू में तो समझ ही नहीं आया। लोग बोलते थे वह बहुत ही फ्रैंक इंसान हैं, जिसको कहते हैं न हिंदी में पटाखी। हालांकि, मुझे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, लेकिन बाद में जब 69 में मैं बंबई आई। फिर 69 से 74 तक मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा।
फिर 74 के बाद कुछ ज्यादा ही उन लोगों जो मैं कहूं उसका उल्टा ही पट्टी बनाके, कुछ अपना ही मिर्च मसाला मिलाकर पेश किया। उन्होंने मेरी ऐसी पिक्चर पेश की, जो मैं हूं ही नहीं। इसके बाद 75 और 76 के बाद मैंने ये सोचा कि इन लोगों से बात ही नहीं करनी चाहिए। इनसे बात करना फिजूल है, क्योंकि जो हम कहे वो तो ये लोग लिखते नहीं हैं। ऐसे में मैंने उनसे बिल्कुल बात करना बंद कर दिया।
इसके बाद जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्हें सच में फर्क नहीं पड़ा। तो रेखा ने कहा कि पहले मैं बहुत अच्छे से बात करती थी। फिर उन्होंने उसमें कुछ न कुछ मिक्स करके लिखना शुरू कर दिया। शुरुआत में तो ठीक था, लेकिन कुछ समय के बाद वो ज्यादा हो गया।