Rang Barse, Rekha Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी जब-जब पर्दे पर आई, तब-तब दर्शकों को इन्होंने अपनी कैमेस्ट्री से लुभाया। रेखा और अमिताभ बच्चन का गाना ‘रंग बरसे’ होली के सबसे पॉपुलर गानों में से एक है। इस गाने को जब जब गुनगुनाया जाता है अमिताभ और रेखा की लाजवाब कैमेस्ट्री याद आ जाती है।
एक बार कपिल शर्मा के शो में पहुंचीं रेखा ने भी होली के मौके पर अपने फैंस को ‘रंग बरसे’ गा कर सुनाया था। इनमें से कई दर्शक तो जानते ही नहीं थे कि रेखा इतना अच्छा गाना भी गाती हैं। बेहद दमदार एक्ट्रेस और शानदार डांसर रेखा हारमोनियम संग गाना जानती हैं। एक बार कपिल के शो में पहुंच कर उन्हें कुछ गुनगुनाने के लिए कहा गया तो रेखा ने अमिताभ बच्चन का सबसे सुपरहिट गाना रंग बरसे गाया।
इस दौरान रेखा ने कहा- ‘कल ब्रेकिंग न्यूज में, रेखा जी अब सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं रहीं वह अब सिंगर भी बन गई है।’ रेखा ने इस बीच जब सुर छेड़े तो सामने बैठे नवजोत सिंह सिद्धू भी हैरान रह गए और बोले- ‘लै भई कॉन्फिडेंस ठा कर दिया।’ वीडियो में दिखाई देता है जैसे ही रेखा बोलती हैं- रंग बरसे… तालियों की गड़गड़ाहट बज उठती है। इस बीच रेखा के एक्सप्रेशन्स भी कमाल के होते हैं। यहां देखें वीडियो:-
Legend #Rekha singing #RangBarse !
Thanks for giving these moments @KapilSharmaK9
Happy Holi pic.twitter.com/sA3iKeOVjF— Sayema (@_sayema) March 29, 2021
बता दें, रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी हर फिल्म में स्क्रीन पर हिट रही है। रेखा और अमिताभ ने कई फिल्में साथ कीं जैसे- मुकद्दर का सिकंदर, सिलसिला, गंगा की सौगंध, मिस्टर नटवर लाल, खून पसीना, दो अंजाने, अलाप।
रेखा और अमिताभ के अफेयर के चर्चे: अमिताभ और रेखा ने फिल्म ‘दो अनजाने’ में साल 1976 में काम किया था। इस फिल्म के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और फिर मुलाकात का सिलसिला चल पड़ा। हालांकि अमिताभ तब शादीशुदा थे। 1978 में आई फिल्म गंगा की सौगंध के वक्त भी ऐसी खबरें आती रहीं।
हालांकि 1984 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ ने इस बारे में साफ कहा था कि रेखा और उनके संबंधों को लेकर ये बातें मात्र अफवाह हैं, निराधार हैं। वहीं अमिताभ के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रेखा ने भी कहा था कि ‘उन्होंने (अमिताभ ने) अपनी, अपने परिवार और बच्चों की छवि बचाने के लिए ऐसा किया’।