बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा का जिक्र होता है तो अमिताभ की चर्चा अपने-आप होने लगती है। रेखा के नाम के साथ अमिताभ बच्चन का नाम ऐसा जुड़ा है कि रेखा चाहकर भी नहीं मिटा सकती हैं, और सच तो ये है कि रेखा ये नाम अपने नाम से हटाना भी नहीं चाहती हैं वो अक्सर इशारों में ही सही लेकिन अमिताभ का जिक्र जरूर करती हैं। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि फिर से उनका नाम के साथ बच्चन का नाम जुड़ने लगा लेकिन इस बार वजह अमिताभ नहीं बल्कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन हैं।
मुंबई में एचटी स्टाइल अवॉर्ड्स में रेखा और अभिषेक एक स्टेज पर नजर आए। इस दौरान अभिषेक को देखकर रेखा ने उन्हें गले लगा लिया। दोनों ने कुछ देर तक आपस में कुछ बातचीत भी की। स्टेज पर रेखा पहले से मौजूद थीं और पहले अक्षय कुमार स्टेज पर आते हैं। मगर अक्षय-रेखा ने एक दूसरे को देखकर भी अनदेखा कर दिया। दोनों ने एक दूसरे को अभिवादन नहीं किया, मगर थोड़ी देर बाद जब अभिषेक बच्चन स्टेज पर आते हैं तो रेखा खुद आगे बढ़कर अभिषेक को गले लगाती हैं और दोनों बातचीत करते भी दिखते हैं। सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन के सम्मानजनक रवैये की तारीफ हो रही है वहीं लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर अक्षय कुमार और रेखा ने एक दूसरे को इग्नोर क्यों किया? वैसे आपको बता दें, 90s में रेखा का नाम अक्षय कुमार के साथ भी जुड़ा था।
यहां देखें वीडियो
इनके अलावा स्टेज पर ए आर रहमान और शिखर धवन भी पहुंचे थे।
अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी ने साथ में किया डांस
इसी अवॉर्ड शो के दौरान अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी भी साथ में स्टेज पर आए। दोनों ने साथ में ‘चुरा के दिल मेरा गोरिया चली’ गाने को रीक्रिएट भी किया। सफेद ड्रेस में दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे थे।
रेखा ने अपना अवॉर्ड जान्हवी कपूर को किया डेडीकेट
रेखा ने थर्ड जेनरेशन के एक्टर्स की तारीफ की उन्होंने अपना स्टाइल अवॉर्ड जान्हवी कपूर को समर्पित किया और कहा, “मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मैं वह दिन देख पा रही हूं जब तीसरी पीढ़ी के सभी अभिनेता, तकनीशियन, फैशन डिजाइनर इतना अच्छा कर रहे हैं। मैं अपना पुरस्कार उन सभी को समर्पित करना चाहता हूँ, सबसे पहले मेरी जान जान्हवी कपूर, मेरी ज़िंदगी की सबसे बड़ी खुशी।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन अगली बार फिल्म बी हैप्पी में नज़र आएंगे। रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 7 मार्च को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।