‘अली बाबा’ की लीड एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन अपने पीछे तमाम किस्से छोड़ गई हैं। उन्होंने सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उनकी मौत की वजह आत्महत्या बताई जा रही है, लेकिन पुलिस की तहकीकात अब भी जारी है।
तुनिशा की मां ने उनके को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। वहीं दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में नया अपडेट सामने आया है।
हाल ही में मोर्चरी सर्वेंट रूप कुमार शाह द्वारा किए गए खुलासे के बाद इस केस ने एक और नया मोड़ ले लिया है। रूप कुमार ने एक्टर की मौत को हत्या बताया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर एक्टर के फैंस उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) का ट्वीट चर्चा में है।
शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर क्या कहा
अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”फिल्म इंडस्ट्री में मर्डर को आत्म-हत्या कहने का ट्रेंड नया नहीं है। हाल ही में सुशांत सिंह की ऑटोप्सी टीम के रूप कुमार शाह ने सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी पर पाये गए चोटों के निशानों की पुष्टि करते हुए कहा कि यह मामला ख़ुदकुशी का नहीं हो सकता है।”
इसी के साथ एक्ट्रेस ने तुनिशा सुसाइड केस पर भी ट्वीट करते हुए लिखा कि ”तुनिशा शर्मा के घर वालों का कहना है कि तुनिशा जैसी ख़ुशमिज़ाज लड़की अपनी जान नहीं ले सकती है। ऐसे में पुलिस को मर्डर एंगल से भी तुनिशा केस की तहक़ीकात करनी चाहिए।”
शेखर सुमन ने भी कही ऐसी बात
वहीं एक्टर शेखर सुमन ने सुशांत सिंह राजपूत के केस को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि “सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के संबंध में रूप कुमार शाह के सनसनीखेज बयान के मद्देनजर, हम सीबीआई से उनके खुलासे का तुरंत संज्ञान लेने का आग्रह करते हैं। यह एक निश्चित सुराग है, जिससे साजिश का पर्दाफाश होगा। एसएसआर मामले में अब क्लोजर और न्याय मिलने की आवश्यकता है।”